आर्यन खान मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर अब बेहद मुश्किल में घि’रते नजर आ रहे. गवाह के खुलासे के साथ ही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक अब उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. वह लगातार एक से बढ़कर एक हैरान करने वाले खुलासे कर रहे हैं. इससे समीर की मुश्किल बढ़ रही है और अब एनसीबी ने भी उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. जी हां ऐसी चर्चा हो रही हैं कि, समीर को अब केस से भी हटाया जा सकता है. इसी बीच अब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की जाती और धर्म पर ही सवाल खड़े कर दिया।
समीर के खिलाफ लगातार चौं’काने वाले खुलासे कर रहे नवाब मलिक ने अब बहुत बड़ा आरोप लगा दिया है.
दरअसल नवाब मलिक ने महाराष्ट्र में ड्र’ग्स केस की जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर नया आरोप लगाते हुए उन पर जाति का फ’र्जी सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है.
इस खुलासे के बाद अब सियासी बयानबाजी काफी तेज हो गई है. उधर संजय राउत भी काफी एक्टिव हैं और समीर के साथ ही केंद्र सरकार को भी निशाने पर ले रहे हैं. अब नवाब मलिक ने बर्थ सर्टिफिकेट जारी कर जो खुलासा किया है वह काफी हैरान करने वाला है.
इसी मामले को लेकर मंत्री नवाब मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. उन्होंने ट्वीटर पर एक सर्टिफिकेट ट्वीट किया जिसे वानखेड़े का असली बर्थ सर्टिफिकेट बताया जा रहा है. नवाब मलिक ने मीडिया से बातचीत में यह आरोप लगाया कि, समीर का असली नाम तो कुछ और ही है.
नवाब मलिक ने कहा, “हमने किसी परिवार को बद’नाम नहीं किया है. मैं धर्म के आधार पर किसी पर सवाल नहीं उठा रहा. मैंने जो बर्थ सर्टिफिकेट ट्वीट किया, वो असली है.” उन्होंने कहा कि वानखेड़े ने किसी द’लि’त भाई का हक छी’ना है. हम उस भाई को उसका अधिकार दिलाकर रहेंगे.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट साझा करते हुए कहा हमारी लड़ाई एनसीबी जैसे संस्था से नहीं है. पिछले कई सालों से NCB देश में ड्र’ग स्पलाई को रोकने के लिए कई अच्छे काम किए हैं, लेकिन एक व्यक्ति ने फ’र्जी’वा’ड़ा करके सरकारी नौकरी में जगह हासिल की है.
नवाब मलिक ने कहा कि हम पर किसी के नीजी जीवन में घु’सने का आरोप लगाया जा रहा है. लेकिन हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी इस मामले को भले ही हिंदू-मुस्लिम बनाने की कोशिश कर रही हो लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं किया.
बता दें कि, इससे पहले नवाब मलिक ने चे’ता’वनी भरे लहजे में कहा था कि, अब समीर ज्यादा दिन नौकरी पर नहीं रह पाएंगे. हम इनके एक एक कार’नामे को उजागर कर इन्हे जेल भेजने का काम करेंगे.
उधर एनसीबी के पंच और किरण गोसावी के बॉडीगार्ड ने भी समीर पर बेहद ही गं’भीर आरोप लगाए. इन वसू’ली के आरोप लगने के बाद से समीर की मुश्किल काफी बढ़ गई है और अब वह चौ’तरफा घिर’ते नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि, आखिर इस मामले में आगे क्या देखने को मिलता है.