प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म आश्रम का तीसरा पार्ट शू’ट किया जा रहा है. बीते दिनों भोपाल में चल रही इसकी शूटिंग के दौरान काफी हं’गामा देखने को मिला। हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म के नाम को लेकर विरोध जताते हुए सेट पर काफी तो’ड़फो’ड़ की. तो वहीं अब यह विवा’द राजनीतिक रंग लेता दिखाई दे रहा है. अब भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी इस मामले को लेकर काफी गुस्से में नजर आईं. उन्होंने तो अब ऐसे फिल्म मेकर्स को सख्त चे’ता’वनी दे डाली है और कहा कि, अब हम लोग जब तक फिल्म को हा नहीं करेंगे वह शू’ट नहीं की जाएगी.
जाहिर है जिस तरह से फिल्म के सेट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा धा’वा बोलने की घट’ना हुई वह हैरान करने वाली थी. इस मामले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जता रहे हैं.
प्रकाश झा पर स्याही फेंके जाने और कृ मेंबर से मा’रपी’ट की घट’ना वाकई हैरान करने वाली थी. इस पर कई दिग्गज लोगों ने भी प्रतिक्रिया व्यक्ति की.
इसी बीच अब मध्यप्रदेश में इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी काफी अधिक देखने को मिल रही है. बीते सोमवार को मीडिया से चर्चा में भाजपा सांसद प्रज्ञा ने कहा कि ‘भारत में रहकर सनातन धर्म के साथ खिल’वा’ड़ नहीं चलेगा. साधु-संत फिल्में नहीं देखते, लेकिन अब इसके लिए अलग से विभाग बनाया जाएगा. अब कोई भी फिल्म बनने से पहले यह विभाग उसकी स्क्रिप्ट पढ़ेगा, उसके बाद ही फिल्म बनाने की अनुमति दी जाएगी’.
उन्होंने बताया कि इस मामले में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी चिट्ठी लिखेंगी. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वे इस बारे में सीएम शिवराज से पत्राचार करेंगी. वे सीएम से पूछेंगी कि वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग की अनुमति कैसे दी गई. क्या इसके पहले इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी गई थी?
यही नहीं वेब सीरीज को लेकर म’चे बवा’ल के बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने चे’ता’वनी भी दी है. सांसद प्रज्ञा ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म की व्यवस्थाओं और धर्म को बद’नाम करने की इस तरह की कोशिशों की अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि ऐसा हुआ तो वे उसके खिलाफ अपना विरोध व्यक्त करेंगी. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
प्रज्ञा के यह कहने पर कि, अब हम लोग स्क्रिप्ट पढ़ेंगे और इसके बाद उस फिल्म को बनाने की इजाजत दी जायेगी, वाली बात पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी तंज कसा.
वह प्रज्ञा के इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं- हम लोग?? कौन हम लोग पढ़ेंगे। यानी वह प्रज्ञा के बयान पर काफी हैरानी व्यक्त कर रह हैं और उनका कहना है कि, क्या अब सेंसर बोर्ड के अल्वा भी कोई फिल्म को इजाजत देगा।
पूरा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/news24tvchannel/status/1452631137495314433
जानकारी के लिए बता दें कि, बीते रविवार को भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता प्रकाश झा पर स्याही फेंकी थी. बताया गया कि, फिल्म की शूटिंग अरेरा हिल्स में चल रही थी. कार्यकर्ताओं ने जेल परिसर के अंदर ही वेब सीरीज की टीम के कर्मचारियों को दौ’ड़ा दौ’ड़ा’कर पी’टा.
बात करने के लिए उन्होंने प्रकाश झा को बुलाया. इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने झा के साथ ध’क्का मु’क्की शुरू कर दी. उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं से किसी तरह अलग कराया.