आर्यन मामले की जांच कर रहे अधिकारी समीर वानखेड़े की परेशानी काफी बढ़ चुकी है. अभी तक वह जहां शाहरुख़ की बै’चनी बढ़ा रहे थे. तो अब उनकी खुद की नींद मानों ह’राम हो गई है. लगातार समीर पर बेहद गं’भीर आरोप लग रहे हैं. एक तरफ एनसीबी के पंच का हलफनामा. दूसरी तरफ नवाब मलिक के खुलासे और वो गुमनाम पत्र जिसमे समीर के पुराने कार’नामों को भी उजागर करने का दावा किया गया है. इन सब के बीच आज बुधवार सुबह नवाब मलिक ने एक और वि’स्फो’टक खुलासा कर दिया.
जी हां एनसीपी नेता नवाब मलिक तो मानों समीर के पीछे हाथ धो कर पड़ गए हैं. उधर समीर आर्यन की जमनात का लगातार विरोध कर रहे हैं. इधर मलिक समीर का पर्दा’फा’श करने का दावा कर रहे हैं.
इसी कड़ी में बुधवार को फिर समीर ने बड़े आरोप लगाते हुए सन’सनी मचा दी. दरअसल इस बार नवाब ने क्रूज शिप को लेकर खुलासे किये हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि, NCB ने टार’गेट कर कुछ लोगों को पकड़ने के लिए शिप पर रे’ड की थी.
मलिक ने वानखेड़े पर गं’भीर आरोप लगते हुए कहा कि पार्टी में एक अंतरराष्ट्रीय ड्र’ग मा’फिया था, जिसे जानबूझकर जाने दिया गया.
मलिक ने कहा इसी दाढ़ीवाले मा’फिया ने ड्र’ग पार्टी का आयोजन किया था. ऐसे में अब इस खुलासे को लेकर फिर हल’चल तेज हो गई है. जाहिर है वैसे भी अब यह मामला आर्यन से हटकर मानों समीर वानखड़े पर केंद्रित हो गया है और उनकी कार्रवाई पर बड़े सवाल खड़े हो रहे.
एनसीपी नेता मलिक ने कहा कि, जो ड्र’ग मा’फिया क्रूज पर था उसकी गर्लफ्रेंड की तस्वीरें भी उनके पास है. जिसमें वे बं’दू’क के साथ नजर आ रही है. मलिक ने कहा कि मुझे लगता है कि दाढ़ी वाले की वानखेड़े से मित्रता है.
हालांकि, मलिक ने मीडिया को अभी उनकी तस्वीरें और वीडियो जारी नहीं किए हैं. उन्होंने यह जरूर कहा कि हमने इसे NCB अधिकारियों को दे दिया है और अगर वे जांच नहीं करेंगे तो हम इन्हें सार्वजनिक कर देंगे.
यही नहीं मलिक ने कहा कि अगर कोई आंखों पर पट्टी बांध ले तो उसे खोलना मेरा फर्ज है. खेल तो हो गया, लेकिन दाढ़ी वाला खिलाड़ी खुला क्यों घूम रहा है. मलिक ने यह सवाल भी उठाया कि जिस क्रूज पर पार्टी हुई उसे छोड़ क्यों दिया गया, जबकि इस पार्टी की महाराष्ट्र सरकार से अनुमति भी नहीं ली गई थी. इसके साथ ही मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े के मालदीव दौरे की जांच हो तो सच सामने आ जाएगा।
जाहिर है नवाब अब तक बहुत ही बड़े आरोप लगा चुके हैं. अब मलिक ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि समीर वानखेड़े, गोसावी, प्रभाकर और समीर वानखेड़े के चालक माने की CDR रिपोर्ट जारी की जाए. मैं अभी NCB पर सवाल नहीं उठाऊंगा क्योंकि NCB शायद हमसे चार कदम आगे है.
एक और मुद्दा यह है कि एक मामला पिछले एक साल से एक जांच लंबित है. एक FIR के आधार पर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर को सिर्फ वॉट्सऐप चैट के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
हालांकि, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। इस पर भी खुलासा होना चाहिए, ऐसे में अब देखना होगा कि, नवाब के इन आरोपों पर समीर की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.
बहरहाल हो भी हो अब यह मामला बहुत ही पे’ची’दा होता चला जा रहा है. समीर तो चौतरफा घि’रते दिख रहे हैं. अब अगर मुंबई पुलिस ने भी अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी तो मामले में नया मोड़ आ सकता है.