बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान 55 के हो चुके हैं. लेकिन उनका स्टारडम आज भी कायम है और करोड़ों लोग उनके दीवाने हैं. फैन्स सलमान को भाईजान कहकर भी बोलते हैं और इंडस्ट्री में भी वह द’बंग खान के नाम से जाने जाते हैं. तो वहीं आज भी उनके फैन्स और कई लोगों को इस बात का इन्तजार है कि, आखिर सलमान शादी कब करेंगे. जी हां यह सवाल तो देश के सबसे अहम सवालों में से एक है जिसका जवाब जनता जानने के लिए काफी बेताब रहती है.
इसी बीच अब सलमान के खास दोस्त और फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर का भी सलमान के प्रति दर्द छल’का है. या यूं कहें कि, महेश ने सलमान की लव लाइफ और उनके पार्टनर को लेकर चिंता जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है जो काफी चर्चा में बनी हुई है.
दरअसल महेश ने अपने दोस्त को एक तरह से सलाह देते हुए यह कहा कि, अब उनको भी कोई ढूंढ लेना चाहिए. वह कहते हैं अब भाई अंदर से काफी अकेले हैं इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें भी कोई चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि सलमान कई चाहने वालों से घि’रे हुए हैं, लेकिन उनके पास कोई स्पेशल व्यक्ति नहीं है जिसके पास वो वापस जा सकें. उन्होंने यह भी कहा कि वो सलमान से हमेशा कहते हैं कि वो शादी नहीं करते हैं इससे उन्हें दिक्कत है. बता दें कि, यह सब बातें महेश ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कही है.
महेश कहते हैं, “कभी ऐसा होता है कि मैं उनसे उस बारे में भी बात कर लेता हूं जो बाकी लोग नहीं कर पाते हैं. मैं हमेशा महसूस करता हूं और सलमान से कहता हूं कि तू शादी नहीं करता है इससे मुझे दिक्कत है. मैं हमेशा महसूस करता हूं, मैं कल को सलमान का बेटा देखना चाहता हूं.
आधे से ज्यादा समय वो मेरी बातों को नजरअंदाज कर देता है, लेकिन मुझे ऐसा महसूस होता है कि उसे कोई साथ चाहिए।”
बातचीत के दौरान महेश आगे कहते हैं, “कभी-कभी लगता है कि बाहर से जितना वो खुश दिखता है, अंदर से उतना ही अकेला महसूस करता है. एक तो ना उसके कुछ शौक हैं. आपने देखा होगा कि सलमान जहां रहता है वो एक बेडरूम फ्लैट है.
जब भी मैं उसके घर जाता हूं तो आधे से ज्यादा समय वो मुझे अपने ड्रॉइंग रूम में सोफे पर लेटा हुआ दिखता है. कभी-कभी मुझे लगता है कि इस शख्स के पास इतना सक्सेस है. ये एक सक्सेसफुल इंसान है, लेकिन उसके पीछे जो आदमी है ना वो टिपिकल मिडिल क्लास आदमी है.”
महेश ने कहा, “कभी-कभी मुझे लगता है कि सलमान को कोई ऐसा चाहिए जिसके साथ वो कमबैक कर सकें क्योंकि सलमान के साथ जो हैं, उनके दोस्त, वो सभी अच्छे दोस्त हैं. सभी सलमान से प्यार करते हैं, लेकिन वह हमेशा सलमान के साथ नहीं रह सकते हैं. उन्हें वापस जाना होता है, लेकिन सलमान किसके साथ जाए.”
जाहिर है यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई लोग दबे सुर में सलमान को अपना जीवन साथी खो’जने की बात कह चुके हैं. हालांकि सलमान कहते हैं कि, अभी उन्हें कोई उस तरह का मिला नहीं है जिसको वह अपने जीवन में ला सकें.
यही नहीं एक बार तो सलमान ने इंटरव्यू में कहा था कि, मेरी लाइफ में इतनी प्रॉब्लम हैं अगर कोई पार्टनर आएगा तो उसके लिए दिक्कत बढ़ जाएगी। इसलिए मैं अभी अकेला ही खुश हूं और अपने परिवार भाई के बच्चों के साथ प्यार कर लेता हूं.