देश के कई बड़े राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले भाजपा को करारा झटका लगा है. यह पार्टी के लिए काफी खराब संदेश है और उनके लिए परेशानी का सबब बन गया. जी हां 14 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए. इन नतीजों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. हैरान करने वाली बात यह है कि, जिस राज्य में भाजपा की सरकार है वहां पर भी पार्टी का सफाया हो गया. इस हार के बाद लोग कह रहे कि, अब भाजपा से जनता का मन उठ गया है. इसी बीच केआरके ने भी चुनाव नतीजों को लेकर भाजपा और कंगना दोनों को निशाने पर ले लिया.
दरअसल भाजपा को सबसे अधिक झटका हिमाचल में लगा है. इस राज्य में पार्टी सत्ता में है और वहीं मंडी लोकसभा सीट पर पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.
दिलचस्प बात यह है कि, यहां कांग्रेस ने भाजपा का सू’पड़ा साफ़ किया है. इन नतीजों के सामने आने के बाद भाजपा के दिग्गज नेता (CM) की तरफ से महंगाई को हार की वजह बताया गया.
आपको बता दें कि, मंडी क्षेत्र से ही कंगना रनौत आती हैं. यह उनका ग्रह क्षेत्र है. यही नहीं हिमाचल की हार भाजपा के लिए मुसीबत इसलिए भी है कि, इसी प्रदेश से भाजपा के अध्यक्ष समेत कई अन्य नेता आते हैं. इसको लेकर अब केआरके ने तंज कसा है.
जाहिर है जब सोशल मीडिया पर लोग आलोचना कर रहे हों तो भला केआरके कैसे पीछे रह सकते हैं. ऐसे में केआरके ने भी ट्वीट पर तंज कसा है. केआरके ने न सिर्फ भाजपा बल्कि कंगना को भी निशाने पर लिया.
जाहिर है केआरके पिछले कुछ दिनों से लगातार राजनीतिक हल’चल और चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. इस बीच अब उन्होंने उपचुनावों में भाजपा को मिली हार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
केआरके ने ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस ने मंडी सीट बड़े मार्जिन से जीत ली, जो कंगना दीदी का गृह क्षेत्र है. इससे साफ हो गया है कि, अब हिमाचल की जनता न तो भाजपा को पसंद कर रही और न ही कंगना को. बस फिर क्या था केआरके के इस ट्वीट के सामने आते ही लोग एक बार फिर उनकी आलोचना करते नजर आ रहे. तो कुछ लोग उनकी बात पर सहमति भी जता रहे.
गौरतलब है कि, हिमाचल की हार भाजपा के लिए खराब दिन की शुरुआत जैसा है. जिस राज्य में पार्टी सत्ता में हो वहां उस पार्टी से हार मिल जाए जो प्रदेश में बिलकुल गायब है. इस हार से जहां भाजपा के खेमे में गम का माहौल है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए यह जश्न का माहौल और खुशी देने वाला है.
आपको बता दें कि, हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में मंडी लोकसभा और अन्य तीन विधानसभा में कांग्रेस को जीत मिली है, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. तो अब क्या भाजपा को मिली हार के बाद केंद्र सरकार महंगाई पर कुछ विराम लगाएगी यह देखना दिलचस्प होगा.
कांग्रेस की इस शानदार जीत से बड़े बड़े नेता और कार्यकर्त्ता हर कोई खुश हैं. राहुल गांधी ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया है. तो उधर नतीजे आने के बाद से लगातार हिमाचल में जगह जगह जश्न देखने को मिला.
वहीं अब सोशल मीडिया पर भाजपा को मिली इस हार को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लोग कह रहे कि, अब जनता जाग गई है और भाजपा को नहीं देखना चाहती है.