आर्यन खान मामले को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर पर हम’लावर नजर आ रहे हैं. वह लगातार वानखेड़े पर बेहद गं’भीर आरोप लगाते हुए उनपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने समीर पर आर्यन मामले के जरिये उ’गाही करने तक के आरोप लगा दिए हैं. यही नहीं मलिक का कहना है कि, वानखेड़े यह खेल पिछले लंबे समय से खेल रहे हैं और करोड़ों रुपये व’सूल चुके हैं. अब इन आरोपों से आहत होकर समीर वानखेड़े ज्ञानदेव वानखेड़े ने एनसीपी नेता पर मान’हा’नि का केस कर दिया है.
जाहिर है जिस तरह से नवाब मलिक समीर के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं. उससे एनसीबी अधिकारी की परेशानी तो बढ़ चुकी है.
वसू’ली के आरोप को लेकर उनके खिलाफ एनसीबी की ही स्पेशल टीम जांच कर रही है. इस बीच अब नवाब मलिक पर वानखेड़े परिवार का लीगल पलटवार हुआ है.
जानकारी के लिए बता दें कि, मलिक द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों को वानखेड़े परिवार ने ख़ारिज कर दिया था. उनका कहना था कि, नवाब मालिक बेवजह समीर को फं’सा रहे हैं और बेबुनियाद आरोप लगा रहे. वानखेड़े की वाइफ ने यह तक कह दिया था कि, मलिक इसलिए परेशान हैं क्योंकि वह समीर जैसे साफ छवि के अधिकारी को गद्दी पर देख नहीं पा रहे हैं.
तो वहीं बीते दिन एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव ने नवाब मलिक के खिलाफ 1.25 करोड़ का मान’हा’नि का मुक’द’मा दायर किया था. मलिक के खिलाफ ये मामला सोशल मीडिया पर समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ पोस्ट करने के लिए उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने दायर किया है. वानखेड़े ने नवाब मलिक के पोस्ट को आ’पत्ति’जनक करार दिया है.
इसके साथ ही ज्ञानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक और ‘उनके निर्देशों के तहत काम करने’ वाले अन्य लोगों के खिलाफ परिवार के बारे में मीडिया में कुछ भी प्रकाशित करने, लिखने या बोलने पर एक स्थायी निषे’धा’ज्ञा की भी मांग की.
बता दें कि एनसीपी नेता ने समीर वानखेड़े के खिलाफ कई गं’भीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों में उ’गाही, जा’ली जाति प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी नौकरी पाने का भी आरोप है.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने एनसीबी अधिकारी पर क्रूज केस में उ’गा’ही का आरोप लगाया है. आर्यन की जमानत होने से पहले और जमानत मिलने के बाद अभी भी मलिक का वानखेड़े पर हम’ला और आरोपों का सिलसिला जारी है.
यही नहीं सोमवार को एक बार फिर नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की एक और रिश्तेदार पर सवाल उठाए. एनसीपी नेता ने इस बार एनसीबी अधिकारी की पत्नी क्रांति रेडकर की बहन हर्षदा दीनानाथ रेडकर के ड्र’ग्स के कारोबार से जुड़े होने के आरोप लगा दिए.
मलिक ने सोमवार को यह आरोप ट्वीट के जरिए लगाए और साथ ही दावों को साबित करने के लिए स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं.
हालांकि, वानखेड़े ने भी मंत्री के आरोपों पर सफाई जारी कर दी है. अब इन सब मामलों को लेकर महाराष्ट्र के साथ ही देश भर में खल’ब’ली मची हुई है और देखना होगा कि, आखिर यह लड़ाई कहां जाकर खत्म होती है.