फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ बड़े नामों को हाल ही में पद्म श्री से सम्मानित किया गया. इसमें कंगना से लेकर एकता कपूर और करण जौहर अदनान सामी शामिल हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर जनता लगातार इन लोगों को पद्म श्री जैसा अवार्ड दिए जाने पर सवाल उठा रही है. कई लोग कंगना की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसमें आम लोग ही नहीं कई दिग्गज लोग भी शामिल हैं. अब ऐसे में जब हर कोई आलोचना कर रहा था तो भला बड़बोले केआरके कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने भी अपने अंदाज में कई हम’ले किये और सवाल उठा दिए,
यही नहीं केआरके ने तो यह तक कह डाला कि, अगर कंगना को यह अवार्ड दिया जा सकता है तो फिर एक अवार्ड राज कुंद्रा को भी दिया जाये।
जी हां केआरके के कई ट्वीट कर कंगना को पद्म श्री दिए जाने पर सवाल उठाये हैं. अब उनके यह ट्वीट काफी चर्चा में बने हुए हैं और हर बार की तरह लोग उनकी मौज भी ले रहे.
जाहिर है हाल ही में राष्ट्रपति भवन में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान 100 से अधिक लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. कला के क्षेत्र में भी अच्छे काम करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से बड़े चेहरों को यह सम्मान मिला.
वहीं अब पुरुस्कार पाने वालों में सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही वह कोई और नहीं कंगना रनौत हैं. जी है सोशल मीडिया पर तो जनता मानों पूरी तरह से कंगना को अवार्ड दिए जाने के खिलाफ खड़ी नजर आ रही है. हालांकि कई लोग उनको शुभकामनायें भी दे रहे हैं. इसी बीच केआरके ने भी कई ट्वीट कर कंगना को अवार्ड दिए जाने पर सवाल उठाये.
कमाल राशिद खान ने अपने एक ट्वीट में लिखा- अगर कंगना को पद्म श्री मिल सकता है तो फिर राज कुंद्रा भी पद्म विभूषण के हकदार हैं. अब उनके यह ट्वीट चर्चा में है जिसपर कई लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.
यही नहीं आपको बता दें कि, केआरके ने एक और ट्वीट में सोनू सूद को अवार्ड न दिए जाने पर नाराजगी भी जताई। हालांकि उन्होंने इस दौरान काफी शर्म’नाक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
उन्होंने लिखा- अगर अगले साल बॉलीवुड वालों पद्म श्री चाहिए तो पो’र्न फ़िल्में बनाना शुरू कर दो, क्योंकि अगर अच्छा काम करोगे तो आपको भी सोनू सूद की तरह सिर्फ इन्कम टैक्स की रे’ड मिलेगी।
एक अन्य ट्वीट में केआरके ने बड़ा सवाल खड़ा करते हुए लिखा- आखिर कंगना दीदी को यह अवार्ड क्यों दिया गया है. क्या बस इसलिए की वह भाजपा का समर्थन करती हैं. या वो मुस्लिमों से हे’ट करती हैं. या अपने फायदे के लिए उलटे सीधे बयान देती हैं इसलिए? केआरके के इस ट्वीट पर भी कई लोग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि, पद्म श्री मिलने पर कंगना बेहद खुश नजर आई थीं और उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर लोगों का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने इस दौरान कई बड़ी बातें कर दी जो अब काफी चर्चा में बनी रही. दरअसल कंगना ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है,
इस वीडियो में कंगना कह रही हैं, ‘दोस्तों एक कलाकार के रुप में मुझे कई बार बहुत प्यार और सम्मान मिले हैं. लेकिन आज पहली बार एक आदर्श नागरिक होने के नाते मुझे देश से अवॉर्ड मिला है, इसके लिए मैं आभारी हूं.’
वीडियो में कंगना आगे कहती हैं- ‘मैंने जब अपने करियर की शुरुआत की तो मुझे कई सालों तक सफलता नहीं मिली, लेकिन जब मुझे 8-10 सालों बाद सफलता मिली तो मैंने सफलता का मजा न लेते हुए मैंने कई अलग तरह पर काम करना शुरू किया.