गरीबों के मसीहा बन चुके अभिनेता सोनू सूद की सेवा भाव का हर कोई कायल हो चुका है. यह बात एक बार फिर देखने को मिली है. आम जनता जहां उनको अपने भगवान तक मान बैठी है. तो वहीं बड़े बड़े लोग भी उनकी सेवा भाग के मुरीद हो गए हैं और उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते हैं. इस कड़ी में अब तेलंगाना के एक मंत्री ने फिर से सोनू की जमकर तारीफ़ की और कहा कि, वह अपना यह कार्य जारी रखें। वह उनके साथ पूरी तरह से खड़े हैं और हर संभव मदद की कोशिश करेंगे.
इस दौरान मंत्री ने सोनू सूद के घर हुई आईटी रे’ड का भी जिक्र किया और नाराजगी जताई. मंत्री ने कहा कि, सरकार और कई लोग सोनू से काफी घब’राये हुए हैं.
इसी वजह से उनके घर पर आईटी ने छा’पा मा’रा. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि, आखिर मंत्री ने डरने की क्या वजह बताई है. तो आइये हम आपकी उ’त्सु’कता को विराम देते हुए इसकी वजह बताते हैं.
दरअसल हाल ही में एक कार्यंक्रम के दौरान सोनू सूद तेलंगाना में थे. यहां पर एक मंत्री ने स्टार के घर हुई छा’पेमा’री पर बड़ा बयान दिया। साथ ही अभिनेता को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया,
यह मंत्री कोई और नहीं बल्कि रामा राव हैं जो तेलंगाना सोशल इम्पैक्ट ग्रुप द्वारा को’विड यो’द्धा’ओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने सोनू के कार्यों की जमकर प्रशंसा की और अभिभूत हो गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अभिनेता को आईटी और ईडी के छा’पे के माध्यम से नि’शा’ना बनाया गया था. केटीआर ने कहा, उन्हें चिंता है कि अगर वह राजनीति में आते हैं तो उन्हें बड़ा राजनीतिक नुकसान हो सकता है. सोनू सूद को असली हीरो बताते हुए केटीआर ने उनसे आग्रह किया कि वे इस तरह की चीजों से न डरें और न ही चिं’ति’त हों.
उन्होंने कहा, एक सेलिब्रिटी के रूप में आप जो शानदार काम करते रहे हैं, उसे जारी रखें। हम सब आपके साथ हैं. इससे पहले, सोनू सूद ने को’विड यो’द्धा’ओं और समाज की सेवा करने वाले अन्य लोगों को सलाह दी कि जो लोग उनका मनोबल गिराना और रोकना चाहते हैं, वे अपना काम बिना रुके जारी रखें.
तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेता ने भी कार्यक्रम में अपनी बात रखी. सोनू ने कहा कि पा’प दूसरों की मदद करने वालों पर चार ह’थि’यार फेंकता है. जब आप सब ऐसा करते हैं, तो वे कहेंगे कि इसके पीछे आपका कोई मकसद है. व्यक्ति को लगता है कि उसे यह काम क्यों करना चाहिए और रुक जाना चाहिए।
पाप जीत जाता है लेकिन कुछ लोग इस बाधा को पार करते हैं. फिर वे दूसरा ह’थि’यार फेंक देते हैं. वे कहते हैं कि वह करेगा कुछ दिनों के बाद लोगों की मदद करना बंद कर देगा। कुछ लोग इस बा’धा को भी पार भी करते हैं.
जाहिर है सोनू सूद जिस तरह से पिछले दो सालों से देश की जनता और हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं वह सराहनीय है. इसे आम जनता के साथ ही बड़ी बड़ी हस्तियों ने भी नोटिस किया और वह सोनू के मुरीद हो गए. लॉक डाउन के डाउन जिस तरह से सोनू ने दिन रात एक करके मजदूरों को घर भेजा, लोगों को अस्पताल दिलाने में मदद की. यह सिलसिला आज भी जारी है और सोनू सूद अब जनता का भरोसा बन गए हैं.
आज भी हजारों लोग सोनू से सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से मदद मांगते नजर आते हैं. सोनू भी उन सभी तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास करते हैं और किसी को भी निराश नहीं करते. यही वजह है कि, आज सोनू न सिर्फ एक अभिनेता बल्कि देश के दिग्गज लोगों में शुमार हो गए हैं. लोग उनको सुपर हीरो, मसीहा और न जाने कौन सी उपाधि से नवाज चुके हैं.