बॉलीवुड की बार्बी गर्ल फाइनली अब एक नए रिश्ते में बंधने जा रही हैं. जी हां लगातार कैटरीना की शादी की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. अब यह तय माना जा रहा है कि, अभिनेत्री विक्की कौशल के साथ इसी महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगी। उधर विक्की भी शादी को लेकर काफी उ’त्सु’क हैं और तैयारी में जुटे हुए हैं. कैटरीना के फैन्स भी उनकी शादी से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं.
इस बीच अब कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिसमे कहा जा रहा है कि, अब दिसंबर के महीने में भव्य शादी होने जा रही है. इस शादी में करोड़ों रुपये खर्च होने वाले हैं. कई खास मेहमान आएंगे जिनके लिए जोधपुर इलाके में ही करीब 45 होटल बुक किये गए हैं.
जी हां बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि, दोनों ने शादी के लिए सवाई राजस्थान का सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल बुक किया है.
जाहिर है कैटरीना बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. तो वहीं विक्की कौशल उनके मुकाबले अभी इंडस्ट्री में नए हैं. साथ ही उनकी पॉपुलेरिटी भी कैटरीना से बेहद कम है. लेकिन विक्की ने अपनी कुछ फिल्मों से बड़े रिकॉर्ड कायम कर इंडस्ट्री के बड़े चेहरों में जगह बना ली है. लंबे समय से दोनों के बीच अफेयर की चर्चाएं हो रही थीं.
वहीं अब यह दोनों एक दूजे के होने जा रहे हैं. शाही शादी जोधपुर के एक महल/ पैलेस में हो रही है. इसकी भव्यता देखते ही बनती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस होटल का किराया करीब 7 लाख रुपये है. यानी एक दिन का खर्च लाखों रुपये है. अब सेलिब्रिटी हैं तो उनके लिए यह बड़ी रकम नहीं, लेकिन फैन्स यह सुनकर हैरान रह सकते हैं.
अब फिल्म स्टार्स की शादी है तो मेहमान भी VIP होंगे. इसलिए ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि, विक्की और कैटरीना ने इनके लिए करीब 45 होटल बुक किये हैं.
शादी जिस रिजॉर्ट और पैलस में हो रही ही उसको और भव्य बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. डेकोरेशन और अन्य चीजों में भी काफी खर्च हो रहा है.
वहीं खबरों की माने तो, शादी में सिर्फ सुरक्षा के लिए 15 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. वहीं कपड़ों और ज्वेलरी की बात करें तो उसमे भी लाखों रुपये खर्च किये गए हैं. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब सेलिब्रिटी की शादी में इतनी भव्यता देखने को मिलने वाली है.
इससे पहले भी कई फ़िल्मी सितारों ने अपनी शादी को यादगार और शाही बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये हैं. अगर टोटल खर्च की बात करें तो इनकी शादी भी 40-50 करोड़ रुपये तक बजट बताया जा रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंटरनेशनल पॉप स्टार निक जोनस से साल 2018 में शादी की थी. इस शादी को लग्जरी बनाने के लिए कपल ने जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस बुक किया था. साथ ही सभी वीआईपी गेस्ट भी इसी पैलेस में रुके थे. जिसका खर्च करीब 3.5 करोड़ रुपये आया था. वहीं पूरी शादी के एस्टिमेट की बात करें तो इसमें 105 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में इटली में सीक्रेट डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, दोनों ने इटली के टस्कनी में बोरगो फिनोसिएतो रिसोर्ट बुक किया था. इस शादी में कपल के कुछ रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
वहीं शादी के खर्च की बात करें तो इसमें करीब 90 करोड़ रुपये का खर्च आया था. इसके आलावा भी अन्य सेलिब्रिटीज की शादी में करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं.