इन दिनों देश में चुनावी माहौल बना हुआ है. एक तरफ नेताओं की बयानबाजी देखने को मिल रही है. तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर आम जनता भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रही है. तो वहीं अक्सर अपने बयानों और ट्वीट की वजह से आलोचनाओं का सामना करने वाले केआरके भी लगातार एक्टिव हैं.
चुनाव से लेकर अन्य राजनीतिक गतिविधियों पर वह लगातार टिप्पणी कर रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने तो लोकसभा 2024 चुनाव की भविष्यवाणी ही कर दी.
जी हां कमाल राशिद खान जो पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बने रहने के लिए चुनावों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूपी चुनाव को लेकर वह कई बार भाजपा सरकार को निशाने पर ले चुके हैं.
तो दूसरी तरफ वह लगातार राहुल और विपक्ष के अन्य नेताओं की तारीफ करते दिखाई देते हैं. इस बीच अब उन्होंने एक मजेदार ट्वीट किया है जिसमे 2024 के चुनाव को लेकर अभी से भविष्यवाणी कर दी.
जाहिर है राहुल गांधी ही एकमात्र नेता हैं जो पिछले लंबे समय से राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हम’लावर हैं. बाकि विपक्ष के नेता अपने-अपने राज्यों के मुद्दों पर बोलते नजर आते हैं.
वहीं 5 राज्यों के चुनाव के साथ ही कांग्रेस तो अभी से 24 की तैयारी जोर शोर से करती नजर आ रही है. इस बीच अब केआरके ने बताया कि, आखिर 2024 का चुनाव किनके किनके बीच होने जा रहा है.
केआरके ने लिखा- देश में सिर्फ दो ही राष्ट्रीय पार्टियां हैं. एक भाजपा और दूसरी कांग्रेस. इसमें एक को राज करना है. उधर सपा, टीएमसी, एनसीपी, आरजेडी सब राज्य स्तरीय पार्टियां हैं और इन सभी को 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देना चाहिए.
केआरके आगे लिखते हैं- 2024 का चुनाव राहुल बनाम मोदी होने जा रहा है बस. अब उनके इस ट्वीट पर कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई उनकी मौज ले रहे तो कई उनकी बात का समर्थन करते दिखाई दे रहे. जाहिर है राष्ट्रीय पार्टियां तो कांग्रेस और भाजपा ही हैं.
उधर ममता बनर्जी बंगाल चुनाव जीतने के बाद से लगातार खुद को बड़ा नेता साबित करने में लगी हैं और 2024 के चुनाव का ताना बाना बनाने में लगी हैं.
बहरहाल यह कोई पहली बार नहीं है जब केआरके ने चुनाव पर ट्वीट किया. वह पीएम मोदी को भी सीधे निशाने पर लेते नजर आ रहे हैं. एक ट्वीट में तो केआरके ने बिना नाम लिए निशाना साधा है. उन्होंने लिखा- एक नेता है जो 2024 से 130 करोड़ जनता को बेवकूफ बना रहा है. बताओ कौन..
इसी तरह से वह यूपी चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. कई बार उन्होंने यह कहा कि, भाजपा का सफाया होने जा रहा है. बहरहाल अब यह तो आने वाले चुनाव नतीजे बताएंगे कि, क्या होता है. अभी तो फ़िलहाल जनता नेताओं की बयानबाजी सुनकर मजे ले रही है.