बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ शादी के बाद से लगातर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. वह हनीमून मनाकर अब वापस मुंबई आ चुकी हैं और अब तो वह अपने नए घर में भी shift हो गई हैं. इधर विक्की भी अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. वहीं कैटरीना जब वापस मुंबई लौटीं तो उनका अंदाज देख हर कोई दीवाना हो गया.
बिलकुल देसी बहु वाला अंदाज देखते ही देखते हर तरफ सोशल मीडिया पर छा गया. अब आम लोगों के साथ ही कई बड़ी हस्तियां भी उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं.
इसी कड़ी में भाजपा के एक नेता भी शामिल हैं जिन्होंने कैटरीना का स्वागत किया है. जाहिर है जब कैटरीना मालदीव से वपास मुंबई आईं तो उस दौरान उन्होंने सलवार सूट पहना हुआ था.
साथ ही पूरी मांग में सिंदूर और हाथों में लाल चूड़े पहन रखे थे. इस अंदाज को देख हर कोई उनकी प्रशंसा करता नजर आया. लोग बोले आप तो बिलकुल भारतीय संस्कारी बहु लग रही हैं.
भाजपा के नेता भी कैट का देसी अंदाज देख उनकी तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पाए. यह कोई और नहीं हरियाणा बीजेपी के आईटी इंचार्ज अरुण यादव हैं. उन्होंने कटरीना की शादी के बाद की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे मांग में सिंदूर लगाए हाथ जोड़े नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘गले मे मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर, सौम्य मुस्कान. इसका म’जा’क उ’ड़ा’ने की जगह, इतिहास भुलाकर स्वागत कीजिए क्योंकि यह किसी तैमूर या औरंगजेब की मां नही बनेगी.’
जैसे ही इतना लिखकर उन्होंने तस्वीर पोस्ट की लोगों की इस पर प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई. लोग इस पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं.
जाहिर है, कैटरीना और विक्की कौशल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अभी भी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. कैट और विक्की के फैन्स उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आम लोगों से लेकर फ़िल्मी हस्तियां भी कैटरीना और विक्की की जोड़ी देखकर तारीफ करते नजर आये.
वहीं कैटरीना के शादी से लेकर मेहंदी वाले लुक का तो हर कोई दीवाना हो गया. बी-टाउन की यह शादी इसलिए भी खास बताई जा रही है क्योंकि इस कपल ने कई स्टीरियो टाइप्स को तोड़कर मिसाल पेश की है.
ऐसे में इस शादी को दूसरी सेलिब्रिटीज की शादी से और भी खास बताया जा रहा है. विक्की की उम्र 33 साल और कटरीना की उम्र 38 साल है.