फिल्म इंडस्ट्री का ग्लैमर तो हर किसी को अपनी और आकर्षित करता है. नए नए कलाकार सुपरस्टार्स को देखकर उन जैसा स्टारडम पाने की इच्छा रखते हैं. तो इधर ड्रामा और एक्टिंग स्कूल में पढ़ रहे बच्चे भी उनके जैसा नाम और फैन फॉलोविंग पाना चाहते हैं. फिल्मों में आने से पहले जहां सितारे बिलकुल आम से थे वो फिल्मों में आने के बाद बदल से गए.
खासकर सितारों के नाम की बात की जाए तो, इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनके असली नाम शायद आप लोग जानते ही नहीं होंगे.
जिन सुपरस्टार्स को आज आप लोग उनके फिल्मों वाले नाम से जानते हैं क्या उनके असली नाम भी पता हैं. जाहिर है लगभग हर कलाकार फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए अपना नाम बदल लेता है.
बाद में यही बदला हुआ नाम ही उनकी असली पहचान बन जाती है और वह लोग उसी नाम से जाने पहचाने जाने लगते हैं. लेकिन फिल्म स्टार्स के असली नाम भी आम लोगों की तरह विशाल और राहुल होते हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही पॉपुलर स्टार्स के असली नाम बताने की कोशिश करते हैं.
इन असली नामों को सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा और काफी हैरानी हो सकती है. सबसे पहले शुरुआत करते हैं इंडस्ट्री के भाईजान सुलतान सलमान खान से. उनका असली नाम तो शायद कई बार लोग सुने होंगे.
जी हां सलमान का असली नाम है अब्दुल रशीद सलीम खान. लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने इसे बदलकर सलमान कर लिया.
इसके बाद बात करते हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की. जी हां उनका नाम तो सुनकर आप चौं’क सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय का असली नाम है राजीव हरिओम भाटिया. जोकि फिल्मों में आने के बाद उन्होंने इसे अक्षय कुमार कर लिया. यानी अक्षय ने अपना टाइटल भी बदल लिया।
अब तीसरे नंबर पर बात करते हैं न्यूली मैरिड कैटरीना कैफ की. कैटरीना कैफ ब्रिटिश मूल की अभिनेत्री हैं जिनको सलमान के साथ की गई फिल्मों से असली पहचान मिली.
आज वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. कैटरीना कैफ कैफ का असली नाम कैटरीना टर्कोट. यानी फिल्मों में आने के बाद कैटरीना ने टर्कोट हटाकर कैफ लगा लिया.
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपना नाम बदला है. अजय देवगन का जन्म का नाम विशाल वीरू देवगन है. ऐसा कहा जाता है कि, उन्होंने ज्योतिषी के कहने पर अपना नाम बदल दिया था.
इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जी हां सनी का असली नाम अजय सिंह देओल था जो उन्होंने बाद में सनी देओल कर लिया.
सनी पिछले काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आये हैं. लेकिन अब वह फिर अपनी सबसे बड़ी हि’ट फिल्म ग़’द’र के दूसरे पार्ट 2 की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर हैण्डपम्प उ’ख’ड़ता नजर आ सकता है.
नाम बदलने वाले सितारों में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का भी नाम शामिल है. उनका असली नाम साजिद अली खान बताया जाता है. फिल्मों में आने के बाद वह सैफ बन गए और आज इंडस्ट्री और फैन्स के बीच नवाब सैफ के नाम से मशहूर हो गए.
अब सलमान से लेकर अक्षय की बात हो गई तो आखिर इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेबी डॉल का नाम कैसे भुला जा सकता है. जी हां जो आज शनी लियोनी के नाम से देश दुनिया में मशहूर हैं उनका असली नाम करणजीत कौर है.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने इसे बदलकर सनी कर लिया था जिससे उनको एक अलग पहचान मिल जाए.
इंडस्ट्री के सबसे चर्चित नाम में से एक टाइगर को भी भला नहीं भुला जा सकता है, जाहिर है उनके टाइगर नाम से लोग काफी आक’र्षि’त होते हैं और यह सबसे यूनिक नामा लगता है.
तो आपको बता दें कि, टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है. इस नाम को सुनकर आपको बेहद हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है. उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान और फेमस होने के लिए हेमंत से टाइगर हो गए.