बॉलीवुड की दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जिनको अपने एक ही किरदार से देश भर में पॉपुलेरिटी मिल जाती है. इनमे से एक नाम है मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा। जी हां सलमान खाना की भांजी “मुन्नी’ आज महज 13 साल की हैं, लेकिन वह देश के हर व्यक्ति के बीच पहचानी जाती हैं. अपने किरदार से हर्षाली ने ऐसी छा’प छोड़ी कि, आज हर कोई उनकी प्रशंसा करता है. इसी बीच उनके लिए हाल ही में एक और गर्व का पल आया जब उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया.
जी हां कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी की किरदार निभाने वाली नन्ही स्टार हर्षाली मल्होत्रा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. इस बार उनके ख़बरों में रहने की वजह फिल्म नहीं बल्कि उससे कई अधिक बढ़ के है.
जाहिर है हर्षाली ने अपनी इस फिल्म से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. अब हर्षाली एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्हें हाल ही में भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
सलमान की भांजी बनी मुन्नी ने अब एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. दरअसल हर्षाली ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट कर जानकारी दी. जिसमे उन्होंने अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं.
इन फोटोज में वह अवॉर्ड लेते हुए नजर आ रही हैं. यह सम्मान उन्हें राज्यपाल द्वारा दिया गया और इसको पाकर वह काफी गौरवान्वित और खुश महसूस कर रही हैं.
बता दें कि, हर्षाली की यह पोस्ट कुछ दिन पाहि है. इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘श्री भगत सिंह कोश्यारी (महाराष्ट्र के राज्यपाल) से भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार पाकर धन्य महसूस कर रही हूं.’ हर्षाली ने अपने एक अन्य पोस्ट में यह अवॉर्ड सलमान और ‘बजरंगी भाईजान’ के डायरेक्टर कबीर खान को समर्पित किया है.
उन्होंने लिखा, ‘मुझ पर भरोसा करने के लिए यह पुरस्कार सलमान खान, कबीर खान और मुकेश छाबड़ा अंकल को समर्पित करना चाहती हूं… और पूरी बजरंगी भाईजान की टीम को. श्री भगत सिंह कोश्यारी (महाराष्ट्र के राज्यपाल) की ओर से भारत रत्न डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार.’
अब एक्ट्रेस को यह अवॉर्ड मिलने के बाद उनके चाहने वाले उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. हर्षाली को सोशल मीडिया पर लगातार ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. वहीं, फैंस उन्हें इसी तरह आगे बढ़ते रहना का आशीर्वाद भी दे रहे हैं.
जाहिर है फिल्म में हर्षाली सलमान को मामा कहकर पुकारती हैं. यह सीन ही दर्शकों के दिलों को छू गया था और आज भी लोग इसको याद कर भावुक हो जाते हैं. दरअसल फिल्म में हर्षाली का किरदार ऐसी बच्ची का था जो बोल नहीं पाती है.
लेकिन अंत में जब सलमान उन्हें उनके देश छोड़कर वापस आ रहे होते हैं, तो वह इतना भावुक हो जाती हैं कि, उनके मुंह से मामा शब्द निकलता है जिसको देखने के बाद दर्शक सिनेमा घर में भावुक हो गए थे. यह फिल्म सबसे बड़ी हि’ट भुई साबित हुई थी.