जरूरतमंदों के मसीहा बन चुके सोनू सूद इन दिनों पंजाब में हैं. उनकी बहन मालविका कांग्रेस के टिकट पर मोगा से चुनाव मैदान में उत्तरी हैं. वह लगातार अपने गृह जिले में प्रचार प्रसार कर रहे हैं. सोनू भी लगातार अपनी बहन के साथ जनता के बीच जाकर मिल रहे हैं. इस बीच आज एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई जब सोनू और उनकी बहन सब्जी की दुकान में बैठकर लोगों से बात कर रहे थे.
यही नहीं एक वीडियो भी काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है जिसमे मालविका सूद रिक्शा चलाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान सोनू उस रिक्शे पर बैठे हैं और उनके साथ कई लोग चल रहे हैं.
जाहिर है 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर पंजाब में भी सियासी पारा बढ़ा हुआ है. सभी नेता जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं. वहीं कांग्रेस ने सोनू सूद की बहन मालविका को उनके ही गृह जिले मोगा से टिकट दी है.
बता दें कि, मोगा में सोनू सूद का पूरा परिवार रहता है. अभिनेता के परिवार में लम्बे समय से जनता की सेवा करने का एक कार्य होता आया है.
सोनू की बहन मालविका भी लंबे समय से जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य आदि में मदद करती हैं. वह एक चर्चित समाजसेविका हैं जिनको जनता काफी प्यार करती है. वहीं अब वह चुनावी मैदान में हैं.
भाई सोनू सूद के बारे में तो आज पूरा देश और दुनिया जानती है. उनके सेवा भाव के कार्य पिछले दो सालों से लगातार जारी हैं. देश का एक एक इंसना सोनू का मुरीद हो चुका है और वह जिस तरह से लगातर जरूरतमंदों की मदद के लिए पहल कर रहे हैं वह सराहनीय है. वहीं इन दिनों वह अपनी बहन के साथ जनता के बीच में हैं और लोगों की परेशानियां जानने का काम कर रहे.
मालविका अब सियासी पारी शुरू कर चुकी हैं और आने वाली 20 फरवरी को चुनाव होने है. ऐसे में वह भी अब जनता से मिलकर अपनी नीतियों को और आगे कैसे बढ़ाएंगी यह बताने का प्रयास कर रही हैं. सोनू पिछले काफी समय से बहन के साथ गली गली में जाकर जनता से मिल रहे हैं.
इस बीच आज एक बार फिर सोनू का एक अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है जिसमे मालविका सूद रिक्शा चलाते हुए नजर आ रही हैं. इस रिक्शे में सोनू सूद भी बैठे हैं.
इसको देखकर जनता एक बार फिर सोनू और मालविका की प्रशंसा करने से नहीं थक रही. लोग बोले- आप भाई बहन फ़रिश्ते हैं और जनता के लिए आप जैसे लोग सदा आगे बढ़ते रहे.
वहीं एक और फोटो सामने आई जिसमे सोनू और मालविका एक बैलगाड़ी में बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह जनता से मिलते भी जा रहे हैं और उनसे हाल चाल जान रहे हैं.
वहीं एक अन्य जगह पर सोनू जब पहुंचे तो वहां पर वह सब्जी विक्रेता के पस बैठ गए. उन्होंने उसके पास बैठकर सब्जी बेचने का तरीके भी सीखा और लोगों से अपील की वह इन छोटे दुकानदारों का साथ दें.
इसी तरह से सोनू लगातार अब बहन के साथ जनता के बीच जा रहे हैं. उनका कहना है कि, जनता ने ही मालविका को राजनीति में आने की बात कही है और अब वह ही उसको भारी मतों से विजई बनाएंगे।