देश में इन दिनों सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटी हैं. 5 राज्यों में सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है और यही वजह है कि, सभी पार्टियों ने इस राज्य में पूरी ताकत झों’की हुई है. देश भर के लोगों की नजरें भी इसी चुनाव पर बनी हुई हैं.
आम से लेकर खास हर व्यक्ति उत्तर प्रदेश में हो रही सियासी हल’चल पर नजर बनाये हुए है. केआरके भी लगातार चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जाहिर है केआरके लगातार भाजपा पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं. वहीं कई अन्य फ़िल्मी हस्तियां भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. ऐसे में आम इंसान हो या फिल्म स्टार सबकी नजरें उत्तर प्रदेश में लगी हैं.
भाजपा पूरे जोर शोर से जनता को अपनी पाले में लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह से लेकर सीएम योगी और कई बड़े नेता वेस्टर्न यूपी में लगातार जन संपर्क कर रहे हैं. उधर प्रियंका के आने से प्रदेश में सियासी हवा अलग तरह से चल रही है.
साथ ही उनकी जो रणनीति है उसने तो जनता को खासकर महिलाओं को अपनी तरफ लाने का बड़ा प्रयास किया है. हर कोई प्रियंका की तारीफ़ कर रहा है.
वहीं अब केआरके ने भी यूपी की जनता से खास अपील की है. जाहिर है केआरके लम्बे समय से यूपी चुनाव पर नजर बनाये हुए हैं. अब केआरके ने भाजपा नेताओं पर निशान साधा है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ऐसा लग रहा कि, चुनाव सिर्फ वेस्टर्न उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं. अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी समेत सभी बड़े नेता गली गली घूम रहे हैं.
यह है हम किसानों की ताकत, कल तक यह भाजपा वाले मवा’ली, आंदोलन जीवी और न जाने क्या क्या कहते थे. आज उनके के क्षेत्र में घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं.
केआरके ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- भाजपा वालों ने पूरी ताकत वेस्टर्न यूपी में लगाया है. मतलब इनकी जमीन खिसक रही है और कुर्सी जाना तो तय लग रहा है. अब इन ट्वीट्स पर जनता भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही.
जाहिर है सियासी जगत में जितने भी बदलाव या फेरबदल हो रहे हैं. उसको लेकर वह लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसकी वजह स जनता कई बार उन्हें जमकर ट्रो’ल भी करती है.
इससे पहले कमाल ने कहा था कि, वह इस बार प्रदेश में CM से लेकर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सब महिला को ही बनते देखना चाहते हैं. यही बात उन्होंने प्रदेश की जनता से भी की और उनसे महिला प्रत्याशियों को पूरा समर्थन देने की अपील की.
यही नहीं कमला ने जनता से अपील करते हुए कहा था- मैं UP इलेक्शन में औरतों को जिताने के लिए प्रचार में लग गया हूँ. चाहे वो महिला किसी भी Party की प्रत्याशी हो!
मैं चाहता हूँ कि UP में नई सरकार औरतों की बने. औरत ही CM हो, औरत ही deputy CM हो, औरत ही होम मिनिस्टर हो और औरत ही एजुकेशन मिनिस्टर हो! पूरी तरह औरतों का राज हो! अब उनके इस ट्वीट पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बात का समर्थन करते दिख रहे.