फिल्म इंडस्ट्री का ग्लैमर तो हर किसी को अपनी और आकर्षित करता ही है. फिल्मों के साथ ही लोग स्टार्स के निजी जीवन के बारे में जानने के लिए भी काफी दिलचस्पी रखते हैं. वहीं बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपने से अलग धर्म और जाती की लड़कियों को अपना जीवन साथी चुना है. इनमे इंडस्ट्री के सुपर स्टार्स खांस भी शामिल हैं.
ऐसे में आज हम आपको उन स्टार्स की पत्नियों के नाम बताते हैं जिन्होंने हिन्दू लड़कियों से शादी की है. इनमे से कई स्टार्स की वाईफ के नाम तो आप शायद पहली बार ही जान पाएंगे.
शाहरुख़ और गौरी
जी हां इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के किंग खान की. शाहरुख़ की वाईफ का नाम गौरी है. हालांकि किंग खान की वाईफ का नाम तो अक्सर लोग जानते होंगे.
बता दें कि, शाहरुख़ की वाईफ गौरी भी किसी स्टार से कम नहीं हैं. वह एक पॉपुलर डिजानर हैं जिन्होंने इंडस्ट्री के बड़े बड़े स्टार्स के घर डिजाइन किये हैं.
ऐसा कहा जाता है कि, शाहरुख और गौरी को एक-दूसरे का साथ पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक भी किया. ऐसा कहा जाता है कि, उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था. हालांकि बाद में दोनों के परिवार राजी हो गए और आज 20 साल से दोनों अपनी खूबसूरत लाइफ जी रहे हैं.
आमिर और किरण राव और रीना दत्ता
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी उन खांस सितारों की लिस्ट में हैं जिन्होंने अपने से अलग हिन्दू धर्म की लड़की को अपना जीवन साथी बनाया. बता दें कि, आमिर ने दो शादियां की और दोनों ही वाईफ उनकी हिंदू धर्म की थीं.
जाहिर है आमिर और किरण तो हाल ही में अलग हुए हैं. लेकिन अभी भी दोनों एक साथ खुशी से रह रहे हैं. लेकिन किरण से अलग होने के बाद कई बार ऐसी खबरें सामने आई चुकी हैं कि, आमिर जल्द ही तीसरी शादी करने वाले हैं.
आमिर की दोनों पत्नियां ही हिन्दू परिवार से हैं. दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है. पहली पत्नी से दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटी है जिसका नाम इरा खान और बेटे का नाम जुनैद खान है.
सोहेल खान और सीमा सचदेवा
जी हां खांस स्टार्स की बात हो तो और सुपर स्टार सलमान के परिवार की बात न हो तो ऐसा तो हो नहीं सकता. हालांकि सलमान अभी कुंवारे हैं लेकिन उनको दोनों भाई शादी शुदा हैं. सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने सीमा सचदेव से लव मैरिज की है जो की एक हिन्दू परिवार से है.
ख़बरों की माने तो, साल 1998 में जिस दिन सोहेल की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ रिलीज हुई थी. उसी दिन इस कपल ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. हालांकि, दोनों के रिश्ते को बाद में घरवालों ने स्वीकार कर लिया था. सीमा और सोहेल के दो बेटे निर्वान खान और योहान खान हैं.
इमरान खान और अवंतिका मलिक
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हम बात करते हैं आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान की. जी हां इमरान खान ने भी हिंदू धर्म की लड़की से शादी की है. इमरान की वाईफ का नाम अवंतिका मलिक जिनके साथ उन्होंने साल 2011 में लव मैरिज की थी.
बताया जाता है कि, शादी से पहले दोनों ने करीब आठ साल तक एक दूसरे को डेट किया था. वहीं खबर तो ऐसी भी सामने आई थी कि, मई 2019 से अवंतिका मलिक इमरान खान से अलग रह रही हैं. कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम इमारा मलिक खान है.
इरफ़ान खान और सुतापा
बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता जिनका दीवाना तो हर कोई है. जी हां हम बात कर रहे हैं इरफ़ान खान की. बता दें कि, इरफ़ान खान ने भी एक हिन्दू लड़की के साथ लव मैरिज की है. जिनका नाम सुतापा सिकंदर है.
साल 1995 में इरफ़ान ने अपने साथ एनएसडी में पढ़ चुकी सुतापा सिकंदर से शादी की थी. इरफ़ान और सुतापा के दो बेटे हैं, बड़े बेटे का नाम बिबाल और छोटे बेटे का नाम अयान है. हालांकि अब अभिनेता हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनको भुला पाना बेहद मुश्किल है.
सैफ अमृता और करीना
इस लिस्ट में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भी हैं जिनकी दूसरी वाईफ का नाम तो हर कोई जनता ही है. बता दें कि, सैफ ने करीना कपूर से पहले अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी. ऐसा कहा जाता है कि, साल 2004 में पैसों और सैफ के अफे’यर को लेकर हुए झ’ग’ड़े की वजह से दोनों का तलाक हो गया था.
इसके बाद सैफ ने अपने से 10 साल छोटी बेबो करीना से साल 2012 में शादी कर ली थी. साल 2016 में करीना कपूर ने तैमूर को जन्म दिया था. सैफ और अमृता के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम से भी करीना के अच्छे रिश्ते हैं. वहीं अब करीना के दो भी दो बच्चे हैं.
फरदीन खान और नताशा माधवानी
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन खान ने भी एक हिन्दू लड़की से शादी की है. फरदीन की वाईफ का नाम नताशा माधवानी है. फरदीन ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी की. दिसंबर, 2005 में जोड़ी का नि’का’ह हुआ.
इनके दो बच्चे हैं बेटी डा’यना और बेटा अजा’रि’यस. फिलहाल, फरदीन पिछले 8 सालों से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं. फरदीन के फ़िल्मी करियर की बात करें तो वह काफी सफल नहीं हुआ. अभिनेता बेहद ही कम फिल्मों में नजर आये और वह भी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई. अब वह लम्बे समय से तो इंडस्ट्री से दूर ही चल रहे हैं.
अरबाज और मलाइका अरोड़ा
जी हां सलमान खान के बड़े भाई अरबाज खान का नाम भी इस लिस्ट में है. अरबाज ने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की. हालांकि इनका रिश्ता भी लंबे समय तक चलने के बाद ख़त्म हो गया और अब दोनों अलग-अलग खुशी से जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
12 दिसंबर 1998 को मलाइका और अरबाज ने पहले चर्च में शादी की और फिर नि’का’ह किया। शादी के करीब चार साल बाद मलाइका ने बेटे अरहान को जन्म दिया।
जायद खान और मलाइका पारेख
बॉलीवुड इंडस्ट्री के गु’म’नाम नामों में से एक जायद खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आपको बता दें कि जायद खान ने साल 2005 में अपनी बचपन की दोस्त और हिन्दू परिवार की लड़की मलाइका पारेख से शादी की थी. मलाइका अब दो बेटों जिदान और आरिज के पैरेंट्स हैं.
जायद बेहद ही कम फिल्मों में नजर आये हैं. शाहरुख़ के साथ फिल्म ‘मैं हूं न’ में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था, इसके बाद से वह किसी भी बड़ी फिल्म में नजर नहीं आये और आज तो लोग उनका नाम भी भूल गए हैं.
कबीर खान और मिनी माथुर
इस लिस्ट में एक मशहूर निर्देशक का नाम भी शामिल है. जी हां वह कोई और नहीं टाइगर फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड के फैमस डायरेक्टर कबीर खान हैं जिनकी वाईफ का नाम मिनी माथुर है. जो की एक हिन्दू परिवार से है। दोनों अब 2 बच्चे विवान (बेटी) और सन्या (बेटी) के पेरेंट्स हैं।
दरअसल, बॉलीवुड भी कई उन प्रोफेशन में से एक है, जहां काम करने वालों के लिए हिंदू या मुस्लिम या कोई और धर्म मायने नहीं रखता. कई सितारे और भी हैं जिन्होंने अपने से अलग धर्म के व्यक्ति को अपना जीवन साथी बनाया है और आज खुशी खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं.