फ़िल्मी दुनिया और सियासत का काफी जुड़ाव होता है. यह लंबे समय से देखने को मिलता रहा है. फिल्म हो या रियल लाइफ, कई स्टार्स राजनीति से जुड़े रहे हैं और कई जुड़ते हैं. इन दिनों देश में चुनावी माहौल है, ऐसे में इस बार भी कई सेलिब्रिटज चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं.
इनमे पंजाब की बात की जाए तो वहां से कांग्रेस ने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मोसेवाला को चुनावी मैदान में उतारा है.
कुछ दिनों पहले वह राहुल गांधी से भी मिले थे. वहीं अब हाल ही में उन्होंने एक विधानसभा सीट से नामांकन भी कर दिया है. जाहिर है मोसेवाला पंजाब में काफी पॉपुलर हैं और युवाओं के बीच उनकी काफी पकड़ है.
ऐसे में कांग्रेस ने सिद्धू को अपनी पार्टी से टिकट देकर बड़ा दां’व चला है. हाल ही में सिद्धू ने मनसा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया और समर्थकों के साथ नजर आये.
बता दें कि, मोसेवाला आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पंजाबी सिंगर्स की बात आती है तो सिद्धू को हर कोई जानता है. उनके गाने तो युवाओं के दिलों में बसे हुए हैं और सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि देश भर में उनके गानों को सुना जाता है.
अब सिद्धू ने अपनी सियासी पारी भी शुरू की है और देखना होगा कि, क्या वह यहां भी उनको युवाओं वैसा ही प्यार मिलता है या नहीं. ऐसी खबर भी सामने आई थी कि, सिद्धू मूसेवाला का मानसा से यूथ क्रांग्रेस के नेता चुष्पिदर वीर चहल लगातार विरोध करते रहे. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर ढिलों ने भी इस मसले पर मानसा में रैली की थी.
लेकिन इतने विरोध के बावजूद सिद्धू मूसेवाला को कांग्रेस हाईकमान ने मानसा से टिकट दी है. बता दें कि, चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में पंजाबी के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला को शामिल करवाया गया था.
अब उन्होंने इस सीट से अपना नामांकन भी दाखिल किया है. देखना दिलचस्प होगा कि, उनकी जीत होती है तो कितने वोटों से, या फिर कुछ अलग ही नतीजे देखने को मिलेंगे.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस ने अर्चना गौतम को उम्मीदवार बनाया है. वह भी एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा पंजाब से ही कांग्रेस ने मशहूर अभिनेता और गरीबों के मसीहा सोनू सूद की बहन मालविका को भी चुनावी मैदान में उतारा है.