भारतीय क्रिकेट की दुनिया के सबसे दिग्गज खिलाड़ी और जन जन की पसंद वाले कपतान रहे महेंद्र सिंह धोनी का एक नया लुक सामने आया है. जाहिर है वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको आम जनता के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोग और अन्य क्षेत्रों के लोग भी पसंद करते हैं. धोनी क्रिकेटर के साथ एक बिजनैसमैन भी हैं.
लेकिन अब उन्होंने एक नया अवतार धारण किया है और मानों धरती के लोगों की रक्षा करने की जिम्मेदारी उठा ली है. अब यह लुक हर तरफ काफी वायरल हो रहा है और लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर धोनी का एक बिलकुल सुपर हीरो वाला अंदाज चर्चा में बना हुआ है. इसमें उनके बाल तो वैसे ही लंबे लंबे नजर आ रहे हैं. जैसा वह अपने क्रिकेट के शुरूआती दिनों में रखते थे. लेकिन लोग अब इस नए लुक से जुडी जानकारी जानने के लिए बेताब हैं.
महेंद्र सिंह धोनी का सुपर हीरो और महा मानव वाला अवतार हर तरफ छाया हुआ है. इसको देखने के बाद लोग अलग-अलग बात कर रहे हैं.
तो हम आपको बताते हैं कि, आखिर यह लुक धोनी का क्या है और अब वो सुपर हीरो बनकर कहां जा रहे हैं और किन लोगों का खा’त्मा करने के लिए यह अवतार धारण किया है.
दरअसल धोनी का यह लुक उनकी आने वाली एक वेब सीरीज का है. विरज़ू स्टूडियो ने मिडास डील्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी के साथ मिलकर अपने आगामी मेगा बजट ग्राफिक उपन्यास, ‘अथर्व – द ओरिजिन’ का मोशन पोस्टर जारी किया.
मोशन पोस्टर में महेंद्र सिंह धोनी अथर्व के अवतार में नजर आ रहे हैं, जो प्रशंसकों को अथर्व की दुनिया की एक झलक देते हैं और साथ ही एक सुपरहीरो के रूप में क्रिकेटर के पहले लुक की झलक भी दिखाते हैं. MS Dhoni का यह अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है.
अब धोनी के यह लुक सामने आते है हर कोई हैरान रह गया और उनकी तारीफ़ करता नजर आ रहा है. लेकिन फैन्स को यह समझ नहीं आ रहा था कि, आखिर यह मामला क्या है. कुछ लोगों को लग रहा था कि, यह धोनी का कोई विज्ञापन होगा.
लेकिन जब पता चला कि, उनके फेवरेट खिलाडी अब वेब सीरीज में सुपर हीरो के रूप में नजर आएंगे, तो हर कोई ख़ुशी जाहिर कर रहा है.
वहीं अपने इस नए प्रोजेक्ट पर टिप्पणी करते हुए, एमएस धोनी ने कहा, ‘मैं इस परियोजना से जुड़कर रोमां’चित हूं और यह वास्तव में एक रो’मां’चक उद्यम है. ‘अथर्व- द ओरिजिन’ एक आकर्षक कहानी और इमर्सिव कलाकृतियों के साथ एक मनोरम ग्राफिक उपन्यास है. लेखक रमेश थमिलमनी द्वारा समकालीन मोड़ के साथ भारत के पहले पौराणिक सुपरहीरो को लॉन्च करने का प्रयास हर पाठक को और अधिक चाहता है.’
तो वहीं शो के लेखक रमेश थमिलमनी ने कहा, ‘अथर्व – द ओरिजिन एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और यह मेरे दिल के करीब है. हमने कई वर्षों तक एक विजन, एक विचार को जीवंत करने और इसे उत्कृष्ट कृति में तब्दील करने के लिए काम किया है.
मैं एमएस धोनी के अथर्व की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित और खुश हूं. एमएस धोनी सहित उपन्यास के प्रत्येक पात्र और कलाकृति को व्यापक शोध के बाद विकसित किया गया है और दुनिया की हर बारीकियों को ध्यान से बनाया गया है.’
शो के मेकर्स का कहना है कि, पाठकों को शानदार अनुभव देने के लिए रचनाकारों ने अथर्व की रहस्यमय दुनिया बनाने के लिए कलाकारों की एक टीम के साथ कई वर्षों तक काम किया है.
पाठकों को एक अलग ब्रह्मांड में टेलीपोर्ट करते हुए, रमेश थमिलमनी द्वारा लिखित, एमवीएम वेल मोहन की अध्यक्षता में और विन्सेंट आदिकलराज और अशोक मनोर द्वारा निर्मित, इस ग्राफिक उपन्यास में 150 से अधिक सजीव चित्रण हैं जो मनोरंजक, रस’पूर्ण कथा प्रस्तुत करते हैं.