पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. हिंदी भाषी दर्शकों को साउथ की फिल्में काफी पसंद आ रही हैं जिसका असर यह हो रहा कि कई बड़ी बॉलीवुड फ़िल्में फ्लॉप हो रही हैं.
लेकिन ऐसा सभी मामले में नहीं है. हालंकि यह कहना अभी गलत नहीं होगा कि साउथ फिल्मों का क्रेज काफी अधिक बढ़ गया है.
इसका ताजा उदहारण है अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा’ का जिसने न सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि जनता का प्यार भी खूब हासिल किया. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी एक नया इतिहास लिख दिया.
ऐसे में अब बॉलीवुड में आने वाले साल में कई बड़े स्टार्स की फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं. इसमें बड़े स्टार्स की फ़िल्में साउथ की फिल्मों का रीमेक है. ऐसे में अब यह चर्चा चल रही है कि बॉलीवुड स्टार्स को अब साउथ की फिल्मों का सहारा है.
जो फ़िल्में आने वाले समय में रिलीज होने जान रही हैं उनमे रितिक रोशन से लेकर सलमान भाई और शाहिद कपूर से लेकर अक्षय जैसे बड़े स्टार्स की फ़िल्में शामिल हैं.
इन सभी फिल्मों में एक अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है. तो आइये अब आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन सी फिल्में हैं जो साउथ की फिल्मों का रीमेक हैं.
कैथी
इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं फिल्म ‘कैथी’ की जो लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित की गई है. साल 2019 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार कार्थी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
वहीं अब ये फिल्म हिंदी रीमेक बनने के लिए तैयार है, इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
इस फिल्म को अजय देवगन की कंपनी एडीएफ और रिलायंस एंटरटेनमेंट एंड ड्रीम वॉरियर्स पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूज करेंगे. फिल्म मेकर्स इस फिल्म को लेकर कयास लगा रहे हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी छा’प छोड़ने में कामयाब होगी.
कोमावु कोकिला
लिस्ट में दूसरी फिल्म जिसका बॉलीवुड रीमेक या कहें हिंदी वर्जन आने वाला है वह है ‘कोमावु कोकिला’ यह फिल्म साल 2018 में रिलीज होने वाली तमिल फिल्म है.
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस पिल्म में योगी बाबू, सरन्या पोन्नवानन, आर एस शिवाजी, चार्ल्स विनोथ और हरीश पेराडी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. दर्शकों द्वारा नयनतारा के किरदार को खूब सराहा गया था.
इस फिल्म के हिंदी रीमेक में जान्हवी कपूर नयनतारा के किरदार में ध’मा’ल मचाती हुई नजर आएंगी। हालांकि अभी इस फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं है., जाहिर है अभी इनके राइट्स ख़रीदे गए हैं और पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है.
डीयर कॉ’मरे’ड
साल 2019 में रिलीज साउथ फिल्म डीयर कॉम’रे’ड में विजय देरकोंडा रश्मिका मंदाना के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे. आपको बता दें फिल्म कबीर सिंह दक्षिण भारत की फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक बनी थी.
इस फिल्म में भी विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में थे. वहीं खबर आ रही है कि विजय देवरकोंडा की फिल्म के राइट्स करण जौहर ने खरीद लिए थे. लेकिन हिंदी रीमेक को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.
जर्सी
कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर के हाथों एक और तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक हांथ लगी है. स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में नानी यानि नवीन बाबू ने एक क्रिकेटर का किरदार निभाया था, फिल्म में देखा गया था कि किस तरह एक खिलाड़ी के किस्मत का पासा बदलता है.
वह जमीन से बुलंदियों पर पहुंच जाता है. अब फिल्म में नवीन बाबू ने जो किरदार निभाया था, उसे शाहिद हिंदी रीमेक में निभाएंगे.
फिल्म इसी साल 4 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को काफी पसंद आया था जिसको देखकर एक बार फिर लोगों को कबीर सिंह की याद आ गई थी. ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहिद एक बार फिर ध’मा’ल मचाने वाले हैं.
विक्रम वेधा
नियो नॉयर ड्रामा, जिसमें विजय सेतुपति और आर माधवन मुख्य भूमिका मे नजर आए थे. फिल्म के हिंदी रीमेक में गैं’ग’स्टर और सिपाही के रोल में ऋतिक रोशन औऱ सैफ अली खान नजर आएंगे. फिल्म में ऋतिक हीरो नहीं बल्कि वि’लन का किरदार निभाएंगे.
मास्टर
साउथ के स्टार विजय थलापथी स्टारर ‘मास्टर’ फिल्म का भी हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.
अब देखना होगा कि सलमान भाई की इस फिल्म का दर्शकों पर कितना जादू चलता है. बहरहाल इसकी चर्चा अभी से जारी है और फैन्स को भी इस मास्टरपीस का इन्तजार है. हालांकि उससे पहले उनके दो और बड़ी फ़िल्में आ रही हैं.