सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिर चर्चा में हैं. दरअसल देश भर के लोगों को जिस बात का इन्तजार था उसके नतीजे तो सामने आ गए हैं. 5 राज्यों में से 4 में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
इस कड़ी में अब स्वरा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है और उनके ट्वीट से ऐसा प्रतीत हो रहा कि वह काफी दुखी हैं.
गौरतलब है कि, देश भर के लोगों की नजरें चुनाव नतीजों पर बनी हुई थीं. अब नतीजे समने आने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चाएं कर रहे हैं.
इसमें कंगना रनौत से लेकर स्वरा भास्कर वो नाम हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. दोनों में बस अंतर यह है कि, एक मोदी सरकार के समर्थन में खुलकर बोलती हैं. दूसरी सरकार की खुलकर आलोचना करने के लिए जानी जाती हैं.
इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के नतीजे सामने आये. इसमें 4 में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल कर ली.
इसको लेकर जनता जमकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा कर रही है और प्रतिक्रिया दे रही. कंगना की प्रतिक्रिया तो सामने आ गई थी. वहीं अब लोगों को स्वरा के ट्वीट का इंतजार था.
ऐसे में अब पांच राज्यों में सामने आए नतीजों को लेकर भी लोग स्वरा भास्कर की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. लेकिन स्वरा ने एक लाइन लिखकर इशारों-इशारों में ही अपनी बात कह दी तो लोग भी कमेंट करने लगे.
दरअसल स्वरा भास्कर ने नतीजों का बिना जिक्र किए ट्विटर पर लिखा कि “कभी-कभी उम्मीद मजबूरी होती है”।
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट को लोग चुनाव नतीजों से जोड़कर देख रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग उनकी आलोचना कर रहे.
तो कई उनसे हौसला बनाये रखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस ने पूरी अंग्रेज सरकार को नि’गल लिया था, भाजपा कोई बड़ी चीज नहीं है उनके लिए, उम्मीद नहीं छोडनी चाहिए।”
यही नहीं स्वरा ने एक और ट्वीट किया है इसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए मजेदार प्रतिक्रिया दी है.
वीडियो में स्वरा नजर आ रही हैं और बैकग्रॉउंड में गाना चल रहा है ‘आप कहां जाएंगे.. लौटकर फिर यही आएंगे. इस वीडयो के साथ स्वरा ने कैप्शन दिया है- वोटरों से भाजपा कह रही है.. इस ट्वीट पर भी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं और अब यह चर्चा में बना हुआ है.
बता दें कि इससे पहले कंगना आने उत्तर प्रदेश में योगी जी की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई थी. जाहिर है प्रदेश में करीब 35 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी पार्टी की सरकार दोबारा सत्ता में आई है. ऐसे में सीएम योगी के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक जीत तो हुई है. इसी बात से भाजपा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही है.