कहते हैं फ़िल्मी दुनिया में तमाम ऐसी कहानियां हैं जो लोगों को हैरान कर देती हैं. कभी बेहद आम और पॉपुलेरिटी न रखने वाले महानायक अचानक करियर के ऊंचाई पर पहुंच गए. ऐसा कहा जाता है कि अमिताभ का कॉम्पिटिशन विनोद खन्ना से हुआ करता था. लेकिन विनोद पीछे रह गए और अमिताभ सुपरस्टार बन गए.
ऐसे ही एक कहानी और है कि, अमिताभ द्वारा मुकेश खन्ना हो लेकर कुछ ऐसा कहा गया था जिसके कारण अभिनेता का करियर खराब हो गया.
मुकेश खन्ना अपने सबसे मशहूर किरदार शक्तिमान के लिए जाने जाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया है. लेकिन वह फिल्मों में ज्यादा सफल नहीं हो पाए.
मुकेश खन्ना और अमिताभ को लेकर ऐसी चर्चाएं होती हैं कि महानायक द्वारा सही रवैया न रखने के कारन मुकेश सफल नहीं हो पाए.
हालांकि एक अभिनेता के कुछ कहने से किसी के करियर पर कितना असर पड़ता है यह कहा नहीं जा सकता है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह की चर्चाएं चलती हैं.
गौरतलब है कि, मुकेश खन्ना शक्तिमान के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. धीरे-धीरे मुकेश खन्ना फिल्में को लेकर भी काफी फेमस होने लगे थे.
इस दौरान उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले और कई विज्ञापन भी मिले थे. इसी किस्से पर बात करते हुए मुकेश खन्ना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जिस वक्त अमिताभ जी से मिले थे.
उस वक्त उन्होंने केवल 10-15 ही फिल्में की थी और ज्यादा से ज्यादा एक-दो विज्ञापन किए थे. एक विज्ञापन में वो सीढ़ी से उतरते हैं. उनके आस-पास कई लड़कियां भी आती है. इस विज्ञापन में वो सूट-बूट पहने होते हैं.
मुकेश खन्ना ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि, तभी उनके पास एक शख्स आया और कहा कि जब उनका ऐड चल रहा था. तब उस वक्त सब फिल्म देख रहे थे उस वक्त अमिताभ बच्चन ने उनको देख कहा था कि ‘सा’ला..कॉपी करता है.’
उन्होंने बताया कि ये सुनकर मैं दं’ग रह गया था. मुकेश आगे कहते हैं कि उन्होंने उस शख्स से दोबारा पूछा कि क्या तुम बोल रहे हो उसने कहा हां..
मुकेश खन्ना ने यह भी बताया कि जब ये बात बाहर आई थी तो इंटरव्यू में लिखा जाने लगा कि ‘वो अमिताभ बच्चन को कॉपी करते हैं. इसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि, उनकी लगभग 4 फिल्में बु’री तरह से फ्लॉप हो गईं और उनका करियर खत्म होने लगा.
अभिनेता ने कहा कि लोगों का कहना था कि वो अमिताभ की कॉपी करते हैं, इसी लिए उनका करियर नहीं चला. एक्टर ने आगे यह भी कहा था कि वो किसी की कॉपी-वॉपी नहीं करते हैं, वो जैसे है, वैसे ही हैं.
जाहिर है एक अभिनेता दूसरे के अंदाज को देखकर प्रभावित हो सकता है, लेकिन उसी अंदाज में काम करना तो आसान नहीं है. लेकिन कहा जाता है कि, जब कयास और चर्चाओं का दौर शुरू होता है तो लोग किसी भी बात पर यकीन करने लगते हैं.
बात करें आज के समय की तो अमिताभ आज भी फ़िल्में करते नजर आते हैं. वहीं मुकेश खन्ना कई सालों से फिल्मों से गायब हैं. हालांकि बच्चन की फ़िल्में पिछले काफी सालों में कुछ खास नहीं कर पाई हैं. लेकिन विज्ञापन इंडस्ट्री में उनका सिक्का आज भी चलता है.