इन दिनों हर तरफ एक फिल्म की जोर शोर से चर्चा हो रही है. एक तरफ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाये जा रही है. तो दूसरी तरफ इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी काफी देखने को मिल रही है. इस कड़ी में अब दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा और मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.
जी हां केजरीवाल ने सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि, आज कल भाजपा वाले एक फिल्म का पोस्टर लगा रहे हैं.
यही नहीं केजरीवाल ने कहा कि, यह लोग फिल्म को टैक्स फ्री कराने पर इतना जोर दे रहे हैं. ऐसे में मैं इन लोगों को एक अच्छी सलाह देता हूं. केजरीवाल का यह बयान अब हर तरफ चर्चा में बना हुआ है और लोग भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गौरतलब है कि, विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ काफी बड़ी हि’ट साबित हो गई है.
कमाई के मामले में इसने बड़े बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म के आगे खिलाड़ी अक्षय भी फेल हो गए और उनकी हालिया रिलीज फिल्म बच्चन पांडेय फ्लॉप होती नजर आ रही.
तो फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज इसीलिए भी आता दिखा कि सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है. हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा और सियासी हल’चल भी देखने को मिल रही है.
इसी कड़ी में अब केजरीवाल ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. दरअसल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के लोग मांग कर रहे हैं कि फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री.
वह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं- “टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो. इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोले दो यूट्यूब पर डाल देगा. सारी पिक्चर देख लेंगे.. सारे जने देख लेंगे.. टैक्स फ्री की क्या जरूरत है.”
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित के नाम पर कोई करोड़ों कमा गया और बीजेपी को पोस्टर लगाने का काम दे दिया.
यही नहीं केजरीवाल ने मोदी सरकार को भी निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा- बताइये आज इन लोगों को एक फिल्म का सहारा लेना पड़ रहा है. इससे साफ होता है कि, पिछले 8 सालों में भाजपा ने कुछ भी काम नहीं किया है.
जनता के हित में काम नहीं करने के कारण अब यह लोग फिल्म का सहारा ले रहे हैं. विधानसभा के अंदर केजरीवाल का यह भाषण अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है और हजारों लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.