राजामौली की फिल्म RRR लम्बे इन्तजार के बाद आखिरकार सिनेमा घरों में आ गई है. फिल्म की रिलीज के साथ ही देश भर में लोगों के बीच दीवानगी देखने को मिल रही है. कहीं सिनेमा घर के अंदर ही जश्न मना रहे हैं. तो कहीं ख़ुशी से झूमते दिखाई दे रहे.
इस बीच अब मुंबई से एक खूसबूरत वीडियो सामने आया है जब कुछ फैन्स फिल्म के पोस्टर पर दूध चढ़ाते हुए नजर आये.
गौरतलब है कि, राजामौली फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिनकी फ़िल्में देखने के लिए लोगों में गजब की बेताबी दिखती है. छोटे से बड़ा हर कोई अब राजामौली का फैन बन चुका है.
बाहुबली जैसी ऐतिहासिक फिल्म के बाद अब राजामौली अपना अगला प्रोजेक्ट लेकर आये हैं. अब लोगों के बीच फिल्म को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है.
जाहिर है RRR भारी भरकम बजट में बनी है और इसमें साउथ के दो बड़े सुपरस्टार हैं. ऐसे में यह फिल्म साउथ में तो रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी. साउथ में फिल्म को लेकर गजब की दीवानगी भी देखने को मिल रही है.
यही नहीं हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी क्रेज है और फ़िल्मी पंडित अनुमान लगा रहे हैं कि, पहले दिन ही RRR का कलेक्शन गजब का होने वाला है.
अब इस बीच मुंबई से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. यहां पर कुछ फैन्स थियेटर के बाहर खड़े होकर जश्न मनाते नजर आये.
दरअसल एनडीटीवी के एक रिपोर्टर रोहित ने अपने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फैन्स RRR के पोस्टर के पास खड़े होकर तालियां बजाते नजर आये. इसके बाद एक युवक नारियल जमीन पर फो’ड़ता है.
वह यहीं नहीं रुकता है, फिल्म के प्रति उसका पर फरमान चढ़ता है और युवक ग्रि’ल पर खड़ा होकर पोस्टर पर दूध चढाने लगता है.
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है. इससे पहले भी कई वीडियोज सामने आये जहां फैन्स सिनेमा घर के अंदर ही जश्न मनाते दिखे.
सोशल मीडिया पर जमकर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमे फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है.
जाहिर है राम चरण, जूनियर एनटीआर के साथ ही फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं. सभी दिग्गज स्टार्स का अभिनय देख लोग दीवाने हो गए हैं.
वहीं फिल्म का म्यूजिक भी गजब का है जो लोगों के दिलों दिमाग में बस जा रहा है. अब देखना होगा कि यह फिल्म आने वाले समय में कितने बड़े रिकॉर्ड बनाती है.