छत्रपति शिवाजी महराज के सबसे खास और वीर योद्धा तानाजी पर आधारित फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वारियर’ आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म की जबरदस्त तरीके से तारीफ़ हो रही है और फिल्म में निभाए गए सभी किरदार काफी दमदार बताए जा रहे हैं. क्रिट्क्स से लेकर दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच अब मुंबई से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जहां स्कूल के बच्चों (Students watching Tanhaji) ने भी इस वीर योद्धा के के पराक्रम को देखा है.
जाहिर है इतिहास में तानाजी का जिक्र मुगलों को भारत पर कब्ज़ा करने से रोकने के लिए होता है और अब वह आप सभी को बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है.
मुंबई के बच्चों ने भी देखा तानाजी का पराक्रम
वीर मराठा योद्धा तानाजी जिसने 1670 में मुगलों के नापाक मंसूबों को मात देकर भारत की शान को बचाया था. जी हां छत्रपति शिवजी महाराज के सबसे खास और उनके परम तानाजी के जीवन पर अधारित फिल्म ‘तानाजी’ रिलीज हो गई है. इस फिल्म को हर कोई काफी पसंद कर रहा है. जाहिर है सन 1670 में तानाजी ने अपने 300 सैनिकों के दम पर मुगलों को मार देकर सबसे चर्चित किले सिंहगढ़ को फतह कर उसपर भगवा लहराया था. वहीं इस फिल्म का इतिहास से एक खास जुड़ाव है ऐसे में अब मुंबई में स्कूल (Students watching Tanhaji) के बच्चों को भी यह फिल्म दिखाई गई है.
फिल्म में तानाजी का किरदार निभाने वाले अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर की है जिसमे स्कूली बच्चे सिनेमा घर में बैठकर फिल्म देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत फोटो के साथ अजय ने कैप्शन दिया है-इतिहास को देखते स्कूल के बच्चे..अजय ने जो फोटो शेयर की हैं उसमे स्कूल ड्रेस में बच्चे तानाजी देखते हुए नजर आ रहे हैं.
अजय देवगन की 100वीं फिल्म है तानाजी
यह फिल्म लोगों के साथ ही अजय देवगन के लिए भी काफी खास है. जी हां आपको बता दें कि, नए साल के मौके पर रिलीज होने वाली भारत के वीर मराठा योद्धा के पराक्रम को दिखाती जो अजय देवगन के करियर की 100वी फिल्म है. ऐसे में 150 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सिनेमा घरणों में भी धमाल मचा रही है और देखना होगा कि, क्या अजय देवगन मराठा योद्धा बनकर इस बार बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने में सफल होते हैं या नहीं। हालांकि फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि, यह फिल्म धमाल मचाने वाली है.