बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. लंबे समय बाद वह अपनी एक पर्दे पर शानदार वापसी की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म की हालांकि अभी शूटिंग चल रही है लेकिन हर तरफ इसको लेकर चर्चाएं जारी हैं.
शाहरुख़ भी दिलचस्प अंदाज में अपनी फिल्म को लेकर बात करते दखते हैं. इसी बीच अब अचानक बड़े स्टार्स शाहरुख़ के बंगले पर नजर आये.
जी हां भाईजान सलमान, खिलाड़ी अक्षय से लेकर सैफ अली खान सभी एक साथ शहरुख के बंगले पर पहुंचे। अब यह जानकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. लोग अपने अपने कयास लगा रहे हैं.
जाहिर है ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब सभी बड़े स्टार्स एक साथ एक ही घर में पहुंचे हों. लेकिन हाल ही में ऐसा दिलचस्प नजारा देखने को मिला.
यह मौका भी काफी खास था जब सभी बड़े स्टार्स शाहरुख़ के बंगले में पहुंचे. अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अक्षय और सैफ भी शाहरुख़ के घर पहुंचे.
तो हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या खास था जो फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स किंग खान के घर पहुंचे. अब इस बड़ी मुलाकात की फोटों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.
गौरतलब है कि, सलमान तो कई बार शाहरुख़ के घर नजर आ चुके हैं. लें अक्षय और सैफ नहीं नजर आते. लेकिन अब ‘मन्नत’ पर सितारों का जमा’व’ड़ा देखने को मिला.
सैफ अली खान, अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर तमाम हस्तियों ने शाहरुख खान के घर शिरकत की. तो इसकी वजह है सऊदी अरब रे’ड सी फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन मोहम्मद अल टर्की और कई मेहमानों के भारत आगमन का.
जी हां सऊदी के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े टॉप लोग जब भारत आए तो इनका स्वागत शाहरुख खान ने अपने बंगले मन्नत में किया. इसी मुलाकात के चलते सलमान खान और अक्षय कुमार भी शाहरुख खान के घर पहुंचे.
सोशल मीडिया पर अब यह फोटोज काफी चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं संस्कृति मंत्री और अल-उलास के शाही आयोग के गवर्नर बदर बिन फरहान अलसौद ने भी अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं.
इन तस्वीरों में वह शाहरुख खान, सैफ अली खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ वह मुलाकात करते नजर आ रहे हैं.
एक तस्वीर में अक्षय कुमार और सलमान खान एक साथ दिख रहे हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बॉलिवुड के सुपरस्टार्स सैफ, शाहरुख, अक्षय और सलमान खान से मुलाकात की. फिल्म दुनिया के बारे में बातचीत करने और संस्कृति को जानने का मौका मिला।’