बॉलीवुड की पं’गा गर्ल इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. एक तरफ तो वह अपनी अपकमिंग फिल्मों में व्यस्त हैं. तो वहीं इसके साथ ही वह अपने शो को लेकर भी लगातार ख़बरों में हैं. वैसे तो कंगना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कम ही लोगों की तारीफ करती नजर आती हैं.
लेकिन हाल ही में उन्होंने उस व्यक्ति की तारीफ़ कर दी है जिसकी वह अक्सर आलोचना करती नजर आती हैं. वह कोई और नहीं भाईजान सलमान खान हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक कंगना में इतना बड़ा बदलाव कहां से आ गया. तो जाहिर है कई लोग इस को सुनकर हैरान होंगे. लेकिन जब आपको असल मामला पता चलेगा तो समझ आएगा कि मा’जरा तो यह था.
गौरतलब है कि, इन दिनों कंगना अपने नए शो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. यही नहीं वह लगातार खुद की तारीफ़ भी करती नजर आ रही हैं. जाहिर है एकता कपूर के शो लॉ’क’अप को पहली बार कंगना हो’स्ट कर रही हैं.
इस शो को हि’ट कराने के लिए लगातार प्रचार किया जा रहा है, शो की हा’इप मेंटेन रखने के लिए कंटेस्टेंट भी खुलासे कर चर्चा में आ रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट भी काफी पॉपुलर लाये गए हैं जो अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं.
इस बीच अब कंगना ने जिस तरह से सलमान और बच्चन साहब की तारीफ़ की है उसको सुनकर लोग हैरान रह गए हैं. जाहिर है कंगना ने इससे पहले भी खुद की सलमान से तुलना किये जाने पर बड़ी बात कही थी.
उन्होंने कहा था कि, यह तो उनके लिए काफी बड़ी बात होगी जो सलमान भाईजान से उनकी तुलना बतौर हो’स्ट की जा रही है. वह तो बड़े हो’स्ट हैं और टीवी के सबसे सफल हो’स्ट हैं.
ऐसे में मेरी जो पहली बार किसी टीवी शो को हो’स्ट करने जा रही हूं उनकी इतने बड़े शो से जोड़कर देखा अजा रहा है तो खुशी की बात है.
अब कंगना ने अपने शो को मिल रहे रिस्पांस को देखते हुए अभिनेत्री ने अपनी जन’रे’शन का सबसे सफल हो’स्ट बता दिया है. उनका कहना है कि शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह करियर में भले सफल रहे हो पर हो’स्ट के तौर पर वे सफल नहीं रहे हैं.
कंगना रनौत का कहना है कि शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह अपने करियर में भले ही सफल साबित हुए, लेकिन हो’स्ट के तौर पर वे सफल नहीं रहे.
कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान और अमिताभ बच्चन का भी जिक्र किया है.
कंगना ने पोस्ट पर सलमान खान और अमिताभ बच्चन की तारीफ़ करते हुए खुद की उनसे तुलना की है. कंगना ने लिखा- अभी तक केवल श्री अमिताभ बच्चन जी, सलमान खान जी और कंगना ही बेस्ट हो’स्ट रहे हैं”
उन्होंने आगे लिखा, ‘का’श मुझे ये बताने की जरूरत नहीं होती. लेकिन कुछ ज’लन’खो’र मूवी मा’फि’या मुझे और मेरे शो को ब’द’नाम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.
इस वजह से मुझे ये लिखना पड़ रहा है अगर मैं दूसरों के लिए खड़ी हो सकती हूं तो मैं अपने लिए भी स्टैं’ड ले सकती हूं. इस जे’न’रे’शन की एकमात्र सफल हो’स्ट बनना अद्भुत है. अब कंगना का यह पोस्ट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग खूब प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.