फिल्म इंडस्ट्री जहां अपने ग्लैमर की वजह से सबकों आकर्षित करती है. तो वहीं सितारों की निजी जिंदगी और उनके प्यार भरे जीवन की कहानियां लोगों को कई बार हैरान भी करती हैं. एक तरफ आज इंडट्री में कई ऐसे सितारे हैं जो 40 से अधिक उम्र के हैं, लेकिन उनकी शादी नहीं हुई.
तो दूसरी तरफ कई ऐसे सितारें और फ़िल्मी हस्तियां भी हैं जिन्होंने एक 2 नहीं बल्कि 3 या उससे ज्यादा बार भी शादियां की हैं.
जी हां इस बात को सुनकर आप दंग रह गए होंग. लेकिन कई लोग ऐसे फ़िल्मी सितारों के नाम जानते भी होंगे. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दो से अधिक बार शादी की है.
ये जानकर और सुनकर आप भी चौं’क गए होंगे. लेकिन ये सच है कि बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि उससे भी ज्यादा शादियां की हैं.
इनमें से कुछ की मैरिड लाइफ आपसे भी नहीं छिपी होगी. वहीं बहुत से ऐसे भी सेलेब्स हैं जिनका नाम इस कतार में सुनकर आप दं’ग रह जाएंगे. आइए जानें कौन हैं वो सेलेब्स हैं जिन्होंने कई बार शादी की है.
विधु विनोद चोपड़ा
इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की जिन्होने भी तीन शादियां की. इनकी पहली शादी फिल्म एडिटर रेनू सलूजा से 70 के दशक में हुई थी.
इसके बाद इनकी दूसरी शादी शबनम सुखदेव से हुई. शबनम से अलग होने के बाद इनकी तीसरी शादी 1990 में फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा से हुई. अब दोनों फिलहाल साथ हैं. अनुपमा मशहूर फिल्म जनर्लिस्ट हैं जिनको शायद आप जानते भी होंगे.
करण ग्रोवर
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है उस अभिनेता का जिन्होंने फ़िल्में तो कम कि, लेकिन शादियों के मामले में वह काफी आगे रहे. जी हां एक्टर करन सिंह ग्रोवर ने पहली शादी 2008 में एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से की.
बताया जाता है कि, ये शादी सिर्फ 10 महीने ही चल पाई थी. इसके बाद 2012 में इन्होंने टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी की. इस कपल के बीच आए डिफ्रेंसेस ने दोनों को 2014 में अलग कर दिया. जेनफेर एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं जो अब अपनी अलग लाइफ जी रही हैं.
वहीं जेनिफर से अलग होने के बाद अब 30 अप्रैल 2016 को करन की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु से हुई. अब दोनों को एक साथ कई बार देखा जाता है और दोनों अब हसी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
विद्या बालन के पति और मशहूर फिल्म मेकर सिद्धार्थ
जी हां इस लिस्ट में मशहूर Actress विद्या बालन के पति का नाम भी शामिल है. फिल्म इंडसट्री का बड़ा नाम प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी दो बार तलाक ले चुके हैं. इनकी पहली पत्नी इनकी बचपन की दोस्त थी. इसके बाद इन्होंने दूसरी शादी टेलीविजन प्रोड्यूसर से की.
साल 2008 में यह दोनों भी अलग हो गए. आखिर में 2011 में इन्होंने एक्ट्रेस विद्या बालन से तीसरी शादी की. अब दोनों अपना जीवन हसी खुसी व्यतीत कर रहे है.
नीलिमा आजमी
जी हां शाहिद कपूर की मां और एक्ट्रेस नीलिमा अजीमा ने भी तीन शादियां की. इनकी पहली शादी एक्टर पंकज कपूर से हुई. इन्हीं के बेटे हैं शाहिद कपूर. शाहिद के होने के कुछ दिनों बाद 1984 में इनका पंकज कपूर से तलाक हो गया.
इसके बाद इन्होंने एक्टर राजेश खट्टर से शादी की. राजेश के साथ इनके एक बेटा और एक बेटी है. इनके साथ भी इनकी शादी ज्यादा नहीं टिकी. 2001 में इनका भी तलाक हो गया. इसके बाद साल 2004 में इनकी शादी उस्ताद राजा अली खान से हुई.
कबीर बेदी
इस लिस्ट में एक ऐसे अभिनेता का नाम भी है जिन्होंने 1 2 या 3 नहीं बल्कि 4 शादियां की हैं. जी हां वह कोई और नहीं मशहूर अभिनेता 70 साल के हो चुके कबीर बेदी हैं जिन्होने हाल ही में परवीन दुसांज से चौथी शादी की.
बता दें कि, इनकी पहली शादी ओडिसी डांसर प्रोतिमा बेदी से हुई. इसके बाद इन्होंने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसान हम्फ्रीस से दूसरी शादी की.
सुसान से अलग होने के बाद इनकी तीसरी शादी टेलीविजन प्रेजेंटर निक्की से हुई. कबीर बेदी के बारे में तो कई लोग जानते ही होंगे क्योंकि उनकी शादी की चर्चाएं कई बार होती रहती हैं.
संजय दत्त
अब इस लिस्ट में संजू बाबा का नाम भी शामिल है. जी हां बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पहली शादी 1987 में एक्ट्रेस रिचा शर्मा से हुई थी. 1996 में रिचा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद 1998 में इन्होंने रिया पिल्लई से शादी की. 7 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए.
रिया के बाद साल 2008 में संजू बाबा ने मान्यता दत्त से शादी कर ली. मान्यता और संजय के दो बच्चे भी हैं. एक बेटा और एक बेटी। अब दोनों अपनी लाइफ हसी ख़ुशी व्यतीत कर रहे हैं और कई बार दोनों को स्टाइलिश अंदाज में भी देखा जाता है.