पिछले कुछ साल में फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. एक तो पहले लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं अब साउथ सिनेमा का बढ़ता क्रेज और उनकी फ़िल्में जिस तरह से हिंदी भाषी दर्शकों को पसंद आ रही हैं. उसका सीधा असर बॉलीवुड और हिंदी फिल्मों पर देखने को मिल रहा है.
अब सोशल मीडिया पर यह एक तरह की नई बहस सी शुरू हो गई है. लोग भी कई बार बॉलीवुड का बहि’ष्का’र करने की बात करते नजर आते हैं.
इस बीच अब साउथ के एक बड़े स्टार का बयान वायरल हो रहा. उन्होंने यह बयान बॉलीवुड और हिंदी फिल्मों को लेकर दिया है. यह स्टार कोई और नहीं साउथ सिनेमा का बड़ा नाम महेश बाबू हैं.
जी हां एक तरफ जहां पहले से साउथ और बॉलीवुड को लेकर लोग दो भाग में बटे नजर आने लगे हैं. बाहुबली से हुई शुरुआत ने पुष्पा के बाद अब इस बहस को एक नया मुकाम दे दिया है.
इसका सीधा असर अब बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों पर भी देखने को मिला है. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि, लोग बॉलीवुड फिल्मों को पूरी तरह से न’कार रहे हैं. पहले भी कई बड़ी फ़िल्में असफल होती रही हैं. लेकिन अब उनके असफल होने के पीछे अलग-अलग तर्क दिए जाने लगे हैं.
जाहिर है पुष्पा और RRR के बाद अब KGF 2 को लेकर काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस बीच शाहिद कपूर की जर्सी भी आ रही है.
अब देखना होगा कि आखिर यह कितना कमाल करती है. अब साउथ स्टार्स से लगातार बॉलीवुड को लेकर सवाल किये जा रहे हैं. साथ ही साउथ सिनेमा की बॉलीवुड से तुलना होने लगी है.
इस बीच अब बड़े स्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर और फिल्मों पर बड़ा बयान दे डाला. दरअसल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह कहते नजर आ रहे- वो एक तेलुगु फिल्म कर सकते हैं और वही फिल्म दुनिया भर के लोग देखेंगे. आजकल हिंदी फिल्मों से ज्यादा, लोग साउथ की फिल्में देख रहे हैं.
यह बयान तब का बताया जा रहा है जब तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू हैदराबाद में एक पब्लिक इवेंट अटेंड करने पहुंचे थे.
इवेंट में जब उनसे हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर पूछा गया, तो एक्टर ने कहा, “मुझे हिंदी फिल्मों में काम करने की जरुरत नहीं है. मैं एक तेलुगु फिल्म करुंगा और आजकल वही पूरे देश में देखी जा रही है. इसलिए मुझे खास तौर पर हिंदी फिल्मों में काम करने की कोई जरुरत नहीं है।”
जहां एक तरफ कई साउथ के स्टार्स बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म साइन कर रहे हैं, वहीं महेश बाबू के इसको लेकर अलग विचार हैं. इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यही नहीं इस दौरान महेश बाबू ने आरआरआर के डायरेक्टर एस एस राजामौली के साथ काम करने को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि, राजामौली के साथ एक फिल्म भी साइन की है और अब उनके साथ फिल्म करने को लेकर काफी उत्साहित हूं.
आपको बता दें कि, महेश बाबू ने चार साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. एक्टर 1979 में आई फिल्म ‘नी’डा’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे.
इसके बाद उन्होंने राजकुमार’रु’डु के साथ लीड एक्टर के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की और बेस्ट मेल डेब्यू के लिए नंदी अवॉर्ड भी जीता था. महेश बाबू ने नंदी अवार्ड्स, फिल्मफेयर साउथ अवार्ड्स, साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स और सिनेमा अवार्ड्स जैसे कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.