RRR के बाद सबसे ज्यादा क्रेज जिस फिल्म का देखने को मिल रहा है वह है KGF 2. जी हां यश की फैन फॉलोविंग अब इस कदर बढ़ गई है कि, फिल्म को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है. यही नहीं दर्शकों का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है. अभी हाल ही में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई और इसके साथ ही 2 दिन में ही RRR का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
यही नहीं फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 200 करोड़ की कमाई का ली है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कैसे हो सकता है, तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर रिलीज से पहले कैसे कमाई हुई.
KGF 2 की स्टार का’स्ट शानदार
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म KGF के बाद बा KGF 2 रिलीज को तैयार है. यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म 5 भाषाओँ में रिलीज हो रही है और हिंदी बेल्ट में भी फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
गौरतलब है कि, फिल्म में 3 बड़े स्टार्स हैं. यश के साथ ही इसमें बॉलीवुड के मशहूर संजू बाबा और रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका में है. ट्रेलर में रवीना और संजय बाबा का किरदार देखकर लोग दं’ग रह गए थे. लंबे समय बाद दोनों स्टार्स बेहद प्रभावशाली अंदाज में दिखने वाले हैं.
एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
जाहिर है हाल ही में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी जिसके बाद एक ही दिन में फिल्म की बुकिंग ने सभी को हैरान कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के लिए गुरुवार को कुछ लिमिटेड सेंटर्स में एडवांस बुकिंग शरू हुई जिसमें फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और 12 घंटे में हिंदी बेल्ट की 1 लाख 07 हजार टिकट बिक गई जिससे 3.35 करोड़ रुपये की कुल कमाई हुई.
कहां बिके सबसे ज्यादा टिकट?
शहरों के हिसाब से बात करें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा देश की राजधानी दिल्ली में दर्ज हुई है. जहां से 75 लाख रुपये की कमाई हुई. इसके बाद मुंबई में 60 लाख रुपये की कीमत की एडवांस टिकट बिकी.
तो उधर केवल 12 घंटे में ही पुणे, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में फिल्म ने 10-10 लाख रुपये कमा लिए. बता दें कि अभी बुकिंग अभी केवल सीमित शो पर शुरू हुई है और पूरी तरह रविवार तक फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी.
रिलीज से पहले ही कमाए 200 करोड़
जी हां KGF 2 का क्रेज काफी जबरदस्त देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से फिल्म के डिजिटल राइट्स और सैटेलाइट राइट्स भी काफी महंगे दाम पर बे’चे गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सैटेलाइट राइट्स अमेजन ने ख़रीदे हैं जिसके लिए उन्होंने मेकर्स को 55 करोड़ रुपये दिए हैं. यही नहीं सैटेलाइट राइट्स सोनी & Zee ने ख़रीदे हैं जिसके लिए उन्होंने 120 करोड़ रुपये से अधिक की रकम फीस के तौर पर दी है.
इसके साथ ही एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अब तक 12 से 15 करोड़ कमा लिए हैं. ऐसे में कुल मिलकर रिलीज से पहले ही फिल्म ने करीब 200 करोड़ कमा लिए.
KGF पार्ट 1 70 करोड़ से अधिक की कमाई
साल 2018 में आई KGF पार्ट 1 ने पहली बार यश को हिंदी भाषी दर्शकों के बीच लाया. इस फिल्म का क्रेज ऐसा दिखा कि बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में ही 70 करोड़ से अधिक की कमाई हो गई थी.
अब ऐसा लग रहा है कि, कहीं यह फिल्म राजामौली की हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR का रिकॉर्ड भी न तोड़ दे.
जाहिर है जिस तरह से एडवांस बुकिंग में लोगों का क्रेज देखने को मिल रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा कि फिल्म पहले ही दिन हिंदी में 40 करोड़ का कलेक्शन करेगी। वहीं कुल कलेक्शन की बात करें तो यह 100 करोड़ के पर जा सकता है.