रणबीर की शादी से पहले पूर्व गर्लफ्रेंड दीपिका ने छोड़ा मुंबई? जाने कौन से शहर पहुंची दीपू

आलिया और रणबीर कपूर की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. रणबीर के बंगले वास्तु पर मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. जाहिर है दोनों स्टार्स के घर पर सजावट का काम पिछले 2 3 दिन से चल रहा था. अब आज 13 अप्रैल को शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. उधर एक दिलचस्प जानकारी समाने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दया है. यह खबर रणबीर की पूर्व गर्ल फ्रेंड से जुडी हुई है.

जी हां हम जिनकी बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, रणबीर की शादी से पहले ही वह मुंबई से बाहर चली गई हैं.

आलिया की शादी की रस्में शुरू

गौरतलब है कि आलिया की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. उनके घर पर रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. नीतू कपूर से लेकर करीना कपूर और अन्य रिश्तेदार पहुंच रहे हैं.

तो वहीं इस शाही शादी में सुरक्षा के क’ड़े इंतजाम किये गए हैं. जब स्टार कपल का स्टाफ घर में एंट्री कर रहा था उस दौरान सुरक्षा में तैनात गार्ड्स ने सभी के मोबाईल कैमरे को टेप से कवर कर दिया. यही नहीं स्टार कपल के घर के बाहर काफी गार्ड्स तैनात हैं.

रणबीर की शादी में नहीं जाएंगी एक्स गर्लफ्रेंड

तो उधर इस शादी के बीच लोगों की निगाहें रणबीर की दो पूर्व प्रेमिकाओं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ पर भी टिकी हैं. सोशल मीडिया पर लोग इनको लेकर बात कर रहे हैं और पूछ रहे कि क्या शादी में यह दोनों अभिनेत्रियां आएंगी.

हालांकि अब यह तो देखना होगा कि क्या कैटरीना आती हैं या नहीं. क्योंकि दीपिका तो शादी से पहले ही मुंबई छोड़कर जा चुकी हैं.

रणबीर की शादी से पहले दीपिका ने छोड़ा शहर

जी हां बीते दिन दीपू को एयरपोर्ट पर देखा गया और इसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा कि वह रणबीर की शादी से पहले ही खुद को दूर रखना चाहती हैं. इसलिए वह कहीं दूसरे शहर चली गई.

जाहिर है दीपिका ने रणबीर कपूर से बेहद दिल लगाकर प्यार किया था, लेकिन आखिर में दोनों के बीच बात नहीं बनी और दीपू रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गई.

उधर एक दिलचस्प बात सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है कि, बारातियों की लिस्ट में दोनों के पतियों रणवीर सिंह और विकी कौशल के नाम सपत्नीक शामिल बताए गए हैं. यानी दीपिका और कैटरीना नहीं आएंगी, लेकिन उनके पति जरूर शादी अटेंड करने पहुंचेंगे.

हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि, दीपिका पादुकोण ने रणवीर आलिया की शादी में मौजूद न रहने का मन बना लिया है और इसी के चलते वह अभी से मुंबई के बाहर चली गई हैं.

रणबीर की शादी से पहले दीपिका ने छोड़ा शहर
IC: Google

रणबीर से दीपिका ने बहुत प्यार किया था और जब उन्हें रणबीर के कैटरीना कैफ से रिश्तों की बात पता चली तो वह लंबे समय तक स’द’मे में रही थीं. हालांकि बाद में पर दीपिका ने रणबीर को माफ कर दिया था.

जानकारी के लिए बता दें कि, मुंबई के पाली हिल में स्थित वास्तु अपार्टमेंट में ही रणबीर कपूर का फ्लैट है. इसी बिल्डिंग में आलिया भट्ट भी रहती हैं. मेहंदी सेरेमनी यही पर होनी है.

आलिया के घर के बाहर गार्ड्स तैनात

इस अपार्टमेंट के बाहर निताशा नंदा और रीमा जैन को आते हुए देखा गया है. एक-एक करके सभी लोग वास्तु अपार्टमेंट पहुंच रहे हैं. बता दें कि आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी की रस्म शुरू हो गई है. साथ ही करीना, करिशमा, अयान मुखर्जी समेत अन्य स्टार्स पहुंच रहे हैं.

सोशल मीडया पर तस्वीरें और वीडियो आना शुरू हो गए हैं. फैन्स भी अपने फेवरेट स्टार्स की सेरेमनी की फोटोज देखने को बेताब नजर आ रहे हैं.

Leave a Comment