साउथ की फिल्मों का क्रेज एक बार फिर बड़ा इतिहास रचता नजर आ रहा है. जी हां यश की फिल्म KGF 2 ने पहले ही दिन छ’प्प’र फा’ड़ कमाई के साथ बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है. जाहिर है इस बात का अंदाजा पहले ही लगाया जा रहा था, वहीं एडवांस बुकिंग जिस हिसाब से सामने आई थी उससे यह तय था कि, फिल्म पहले दिन सभी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
तो अब सिनेमा घरों में केजीएफ का तूफान आ गया और बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रच गया. रॉकिंग स्टार यश ने अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली को भी प’छा’ड़ दिया है.
सुबह 6 बजे का शो भी हॉउसफुल
गौरतलब है कि, फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी देखते ही बन रही है. यही नहीं फिल्म का क्रेज इस कदर है कि, कई शहरों में सुबह छह और सात बजे के शोज चलाए गए. दिलचस्प बात यह है कि, अधिकांश राज्यों में इस फिल्म के शोज हाउसफुल रहे,
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म से सिंगल स्क्रीन थियेटर में एक बार फिर रौनक देखने को मिली. बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में सिंगल स्क्रीन टियेटर में शो हॉउसफुल जा रहे हैं.
इस बात से यह तो तय है कि यश एक बहुत बड़े स्टार के रूप में सामने आ गए हैं. हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर लोग काफी आलोचना कर रहे हैं.
6500 स्क्रीन्स पर देश भर में रिलीज हुई फिल्म!
ऐसा कहा जा रहा है कि, फिल्म का क्रेज इस कदर है कि हर शहर के सिनेमा घर में फिल्म लगी है. बताया जा रहे कि, मेकर्स ने इस फिल्म की ग्रैंड रिलीज की प्लानिंग की थी और दुनियाभर में इसे 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया.
उत्तर भारत में केजीएफ 2 को 4400+, दक्षिण भारत में 2600+, विदेश में 1100 हिंदी और 2900 दूसरी भाषा की स्क्रीन केजीएफ 2 को मिली है. इसके अलावा फिल्म को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया.
पहले दिन की कमाई में बाहुबली को भी दी मा’त
जी हां फिल्म की रिलीज के साथ ही सभी की नजर पहले दिन की कमाई पर थी. अब जब शुरुआती रुझान आ गए हैं तो ये साफ हो गया है कि केजीएफ 2 सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है.
करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी केजीएफ 2 ने ‘बाहुबली 1’, ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ समेत सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के अलावा ऋतिक रोशन जैसे सितारों को भी मा’त दे दी है.
सबसे अधिक कमाई के साथ नंबर 1 बनी KGF 2
जानकारी के अनुसार, फिल्म की पूरे देश में रिलीज हुए हिंदी संस्करणों की कुल (ग्रॉस) कमाई करीब 63 करोड़ रुपये रही है. सारे खर्चे निकालने के बाद भी कमाई 54 करोड़ रुपये रही है.
इसके पहले का रिकॉर्ड ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज फिल्म ‘वॉ’र’ के नाम रहा है जिसने पहले दिन 53.24 करोड़ रुपये कमाए थे.
ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि KGF 2 सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई.
क्या है फिल्म की कहानी?
बात करें फिल्म की कहानी की तो ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां इस फिल्म का पहला भाग खत्म हुआ. रॉकी काफी बड़ा भी हो गया है और समझदार भी. उसका सपना है कि वह सोने के व्यापार पर राज करे.
अभिनेता यश के किरदार रॉकी ने अपनी म’रती हुई मां से वादा किया था कि वह गरीबी में अपना दम नहीं तो’ड़े’गा. संजय दत्त फिल्म में मुख्य ख’ल’नायक अधीरा के किरदार में हैं.
वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन रॉकी के प्यार के किरदार में नजर आएंगी. रॉकी अपने दु’श्म’नों का खा’त्मा कर उन्हें सबक सिखाने की कोशिश करेगा. लेकिन इस काम में उसका प्यार बा’धा बनता है. ‘केजीएफ 2’ के पहले राउंड में अधीरा को जीत हासिल हो गई.