बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने 2019 के लोकसभा चुनावों में गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा था. इस सीट से वह सभी को मात देते हुए धमाकेदार अंदाज में भारी मारों से विजयी हुए थे. लेकिन अब उनके ही इस संसदीय क्षेत्र से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है हो अब काफी चर्चा में बनी हुई है. इस पोस्टर (Missing Sunny Deol) में लिखा है ‘गुमशुदा की तालाश सनी देओल’.
वहीं अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहा है.
गुरदासपुर में लगे गुमशुदा सनी देओल के पोस्टर
बॉलीवुड के दमदार हीरो जिन्होंने बीते साल लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से वह राजनीति में थोड़ा सक्रीय नजर आ रहे थे, लेकिन जनता के बीच उनका मिलना जुलना कम ही नजर आ रहा था.
वहीं इसी बीच अब पंजाब के गुरदासपुर में दीवारों पर कुछ पोस्टर्स नजर आ रहे हैं जो अब काफी चर्चा में बने हुए हैं. इस पोस्टर में ‘गुमशुदा की तलाश..सनी देओल’ (Missing Sunny Deol) लिखा हुआ है. बताते चलें कि सनी देओल 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतरे थे. कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ उनके सामने थे. सुनील मौजूदा सांसद भी थे. आम आदमी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था.
कांग्रेस नेता ने सनी देओल के पोस्टर को लेकर कसा तंज
सोशल मीडिया पर सनी देओल के लापता वाला पोस्टर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रया देता हुआ नजर आ रहा है. इसिन बीच अब इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी अपनी प्रतिक्रया देते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. उनके पिता धर्मेंद्र के साथ भी बीकानेर में यही बात हुई थी. गुरदासपुर के लोगों ने एक सही व्यक्ति को चुनने का मौका खो दिया.
सुनील जाखड़ फिर से वहां से चुनावी मैदान में उतरे थे. अगर वो चुने जाते तो संसद में कांग्रेस मजबूत होती.’ आपको बता दें कि, सनी देओल के लापता वाले पोस्टर उन्ही के संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में लगे हैं. यह काफी हैरानी वाली बात है कि, आखिर उनके ही क्षेत्र की जनता उनसे इतना नाराज नजर आ रही है कि, इस तरह के पोस्टर दीवारों पर लगा दिए गए हैं.