फिल्म अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी बदलकर चुनाव लड़ना काफी फायदेमंद साबित हुआ. जी हां हाल ही में कांग्रेस छोड़ टीएमसी ज्वाइन किया और इसके बाद बंगाल की आसनसोल सीट से लोकसभा के उपचुनाव में उतरे. भाजपा नेत्री को बहुत बड़े मार्जिन से हराकर शत्रुघ्न ने जीत हासिल की.
इसके बाद से शत्रुघ्न का नाम सुर्ख़ियों में बना हुआ है और लोग उनको बधाई देते नजर आ रहे हैं. इधर शत्रुघ्न भी इस ऐतिहासिक जीत से काफी खुश हैं और उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया.
साथ ही अपनी जीत का पूरा श्रेय एक खास शख्स को दिया है, आइये आपको बताते हैं कौन है वो और जीत के बाद क्या बोले शॉ’ट’ग’न.
जानकारी के लिए बता दें कि, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा उपचुनाव लड़ने वाले शत्रुघ्न इससे पहले कांग्रेस में थे. अब तक वह बिहारी बाबू कहलाते थे.
लेकिन अब बंगाल में बड़ी जीत के बाद लोग उनको बंगाली बाबू कहते नजर आ रहे. तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल लोकसभा से करीब 3 लाख से भी अधिक वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हराकर जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है.
बता दें कि, कई सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटें हारना बड़ा संकेत है.
तो उधर अब ऐतिहासिक जीत के बाद शत्रुघ्न सिन्हा काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने बंगाल की जनता का दिल से आभार जताया. साथ ही कहा कि ममता बनर्जी इस देश की सबसे की सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
यहीं नहीं शत्रुघ्न आगे कहते हैं- 2024 के लोकसभा चुनाव में वह गेम चेंजर साबित होंगी. ये जीत टीएमसी की है. ममता बनर्जी की जीत है. और आसनसोल के लोगों की जीत है.
मीडिया से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस सीट पर जीत का सेहरा ममता जी के सर पे जाता है.
इसके साथ ही कुछ हद तक पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर मैंने भी चैलेंज को स्वीकार किया और इस सीट पर चुनाव लड़ा है.
ममता बनर्जी के निर्देश को और आसनसोल की जनता के आदेश को अध्यादेश मानते हुए मैं यहां आया. यहां की जनता से मिले सम्मान, यहां के लोगों के प्यार के आगे मैं नतमस्तक हूं.
अब शत्रुघ्न का यह बयान हर तरफ चर्चा में है और लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.