एस एस राजमौली ने 21 साल के करियर में बनाई सिर्फ 11 फिल्में, आज तक एक भी नहीं हुई Flop

RRR और बाहुबली जैसी ऐतिहासिक फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक राजामौली बेहद साधारण से नजर आते हैं. हाल के दिनों में वह दुनिया भर में चर्चा में हैं जिसकी वजह है उनकी फिल्म RRR. यह फिल्म भारत के आठ-साथ विदेशों में भी रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने 1000 करोड़ तो मात्र 10 दिन के अंदर ही कमा लिए थे.

बता दें कि राजामौली की एक खास क्वालिटी है कि वह बेहद कम फिल्म बनाते हैं, लेकिन सभी एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर.

राजामौली की RRR ने हॉलीवुड को भी दे दी मात

क्या आप जानते हैं कि, बाहुबली और RRR जैसी बड़ी फिल्म बनाकर इतिहास रचने वाले राजमौली ने अपने करियर में कुल कितनी फ़िल्में बनाई हैं.

यह जानकर आपको बेहद हैरानी होगी कि, एसएस राजामौली ने अपने 21 साल के बड़े करियर में सिर्फ 11 ही फ़िल्में की हैं.

Rajamouli or Prabhas

10 अक्टूबर 1973 को अमरेश्वर कैंप रायचूर में जन्मे एसएस राजामौली आज दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. वह मशहूर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर के बेटे हैं.

इसी से अंदेशा लगया जा सकता है कि राजामौली को फिल्म बनाने की ये कला विरासत में मिली है. अपने बेहतरीन डायरेक्शन से वह लोगों के दिलों और दिमाग पर अपनी फिल्मों की छा’प छोड़ जाते हैं. बाहुबली और RRR बनाकर राजमौली ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का पूरी दुनिया में रौशन किया है.

SS rajamouli Movies

वह इस तरह अपनी फिल्मों से लोगों पर जादू करते हैं डायरेक्टर राजामौली. राजामौली ने बतौर निर्देशक फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 से करियर शुरू किया किया था. जो हि’ट साबित हुई थी.

वहीं अब तक एसएस राजामौली ने कुल12 फिल्म बनाई हैं.

इस बात को सुनकर आपको काफी हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है कि, राजामौली ने अपने पूरे करियर में केवल 12 फिल्में बनाई.

Rajamouli Big Hit Movies

दिलचस्प बात यह है कि, इनमे से एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई. 12 की 12 फिल्में बड़ी हि’ट हुई. नीचे सभी फिल्मों के नाम आप पढ़ सकते हैं.

स्टूडेंट नंबर 1 (2001)

सिम्हाद्री (2003)

साई 92004)

छत्रपति (2005)

विक्रमारुकुडु (2006)

Makkhi movies rajamouli

यानाडोंगा (2007)

मगधीरा (2009)

मर्यादा रमन्ना (2010)

SS rajamouli Big Movies

ईगा (2012)

बाहुबली – द बिगिनिंग (2015)

बाहुबली – द कंक्लूजन (2017)

आरआरआर (2022)

Leave a Comment