संजू बाबा के साथ Stadium में मैच देखते नजर आईं रवीना, झलक देख फैन्स हुए खुश और फिर..

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स रवीना और संजू बाबा की जोड़ी इन दिनों काफी चर्चा में है. जाहिर है दोनों स्टार्स को एक साथ फिल्म में देखकर लोग दिवाने हो गए हैं. KGF 2 सिनेमा घरों में ध’माल मचा रही है और हर रोज एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही.

फिल्म में रवीना और संजू बाबा की एक्टिंग देखकर भी लोग गदगद रह गए. इसी बीच अब यह खूसबूरत स्टार्स क्रिकेट स्टेडियम में एक टीम को स्पोर्ट करते नजर आये.

Yash or Raveena tandon scenes in Movie

जी हां यह टीम और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. यह दोनों स्टार्स हाल ही में खेले गए आईपीएल के 31वे मैच के दौरान टीम बैंगलोर को सपोर्ट करने मैदान में पहुंचे थे.

अब सोशल मीडया पर इन स्टार्स की फोटो हर तरफ छाई हुई है और लोग इनकी तारीफ़ करते नजर आ रहे. बता दें कि रवीना और संजू बाबा एक साथ बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रहे थे.

दिलचस्प बात आपको बता दें कि, KGF 2 के प्रोडक्शन हॉउस होमबाले फिल्म्स ने बैंगलोर के साथ टाई अप भी किया है. अब दोनों अलग-अलग अंदाज में विज्ञापन और प्रोमोशन करते भी नजर आते हैं.

इसी बीच IPL के 31वे मैच में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच हुआ. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सपोर्ट करने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंचे थे.

Raveena tandon or Sanjay dutt supporting RCb

बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम को हराया. लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की रही. दरअसल, संजय दत्त केजीएफ-2 की टीम के साथ आईपीएल का मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे थे.

इस दौरान रवीना और संजू बाबा दोनों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी पहन रखी थी. KGF-2 में संजय दत्त अधीरा का रोल निभाया रहे हैं.

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1516441176316211200

वे इसी नाम की जर्सी पहनकर मैदान में पहुंचे थे. इस दौरान KGF-2 की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी के अधिकारी से भी मुलकाता की. वहीं अब दोनों स्टार्स की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

फैन्स भी रवीना और संजू बाबा को मैदान में देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे. रवीना ने भी अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर कर ख़ुशी जताई है.

वहीं फैन्स उनकी तारीफ़ करते नजर आ रहे. मैदान में भी कुछ फैन्स हाथों में पोस्टर लेकर दोनों का स्वागत करते नजर आये थे.

उधर बात करें केजीएफ की तो यह फिल्म महज 6 दिनों के अंदर ही दुनिया भर में 650 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. सिर्फ हिंदी में ही फिल्म ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 240 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

Leave a Comment