वो फिल्म जिसे डायरेक्टर ने अपने घर में ही कर लिया था शू’ट, लेकिन कमाई में रिकॉर्ड बना दिया था

सिनेमा इंडस्ट्री आज काफी बदल चुका है. टेकनोलोजी के साथ ही फिल्म के विजुअल्स अब काफी शानदार और वर्ल्ड लेवल के हो गए हैं. आज एक फिल्म बनाने में 200 -500 करोड़ रुपये तक खर्च किये जा रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक ऐसी फिल्म भी रही जिसे एक घर के अंदर ही शूट कर लिया गया था.

यही नहीं इसको बनाने में उतना खर्च भी नहीं आया था जितना आज एक फिल्म का गाना शू’ट करने में आता है.

Best comedy film Gol Maal

जी हां यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि अमोल पालेकर-उत्पल दत्त की क्लासिक कॉमेडी फिल्म गोलमाल है. इस फिल्म को पूरे 43 साल हो गए हैं.

साल 1979 अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को सर्वकालीन महान कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि, ऋषिकेश मुखर्जी ने उस वक्त इस फिल्म को बाद में 5 भाषाओं में बनाया गया था.

Gol Maal Star cast 43 years

यह वही फिल्म है जिससे साल 2012 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘बोल बच्चन’ प्रेरित थी. इसके बाद आज गोलमाल नाम से कई फ़िल्में बनी जो एक फ्रेंचाइज के रूप में सामने आ चुकी है.

इन फिल्मों में अजय देवगन, तुषार कपूर समेत कई अभिनेता नजर आये हैं.लेकिन सबसे पहले जो “Golmaal” नाम से कॉमेडी फिल्म आई थी वह यही थी.

Rohit shetty Gomaal star cast

ऋषिकेश मुखर्जी के द्वारा बनाई गई इस फिल्म को बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगा था. ऐसा कहा जाता है कि, पूरी फिल्म 40 दिन में बनकर तैयार हो गई थी.

यह वही फिल्म है जिसके मशहूर गाने आज भी लोगों की जुबान और दिमाग से उतरे नहीं हैं. ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’ इसी फिल्म का गाना था जो आज 40 साल बाद भी लोगों को याद है. यही नहीं इसके अलावा फिल्म में 4 और शानदार गाने थे जो आज भी लोगों को याद हैं.

Rishikesh mukherjee film Gol Maal
IC: Google

लेकिन फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना दिए थे. साथ ही यह फिल्म आज तक की सभी कॉमेडी फिल्मों में नंबर 1 पर मानी जाती है. इसको महान कड़ी फिल्मों में गिना जाता है.

Classical Director Rishikesh mukhejee

बात करें फिल्म के बजट की तो इसे करीब 1 करोड़ में बनाया गया था. जिसके बाद फिल्म ने दुनियाभर में 7.2 करोड़ की कमाई की थी.

यह आज से 40 साल पुरानी बात है तब फिल्म 8 करोड़ के करीब कमाई की थी जिसकी आज के समय वैल्यू करीब 100 करोड़ से अधिक होगी.

golmaal comedy scene
IC: Google

फिल्म की खास बात ये थी कि इसे ऋषिकेश मुखर्जी ने अपने घर में शू’ट किया था, जिसमें उत्पल दत्त का घर, ऑफिस, अमोल पालेकर का घर और पार्टी का गार्डन सब इसी बंगले के हिस्से थे.

एक कमरे को फिल्म के हीरो का बंगला दिखाया गया था. साथ ही घर में बने हॉल को भवानी फार्म बनाया गया था.

Amol palekar main scene from Golmaal

इसी तरह से फिल्म में दिखाए गए अन्य बड़े और भव्य दृश्य को इसी घर के अंदर फिल्माया गया था. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस वक्त के निर्देशक और टेक्नीशियन टीम कितनी शानदार और दमदार थी.

Leave a Comment