सिनेमा इंडस्ट्री आज काफी बदल चुका है. टेकनोलोजी के साथ ही फिल्म के विजुअल्स अब काफी शानदार और वर्ल्ड लेवल के हो गए हैं. आज एक फिल्म बनाने में 200 -500 करोड़ रुपये तक खर्च किये जा रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक ऐसी फिल्म भी रही जिसे एक घर के अंदर ही शूट कर लिया गया था.
यही नहीं इसको बनाने में उतना खर्च भी नहीं आया था जितना आज एक फिल्म का गाना शू’ट करने में आता है.
जी हां यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि अमोल पालेकर-उत्पल दत्त की क्लासिक कॉमेडी फिल्म गोलमाल है. इस फिल्म को पूरे 43 साल हो गए हैं.
साल 1979 अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को सर्वकालीन महान कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि, ऋषिकेश मुखर्जी ने उस वक्त इस फिल्म को बाद में 5 भाषाओं में बनाया गया था.
यह वही फिल्म है जिससे साल 2012 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘बोल बच्चन’ प्रेरित थी. इसके बाद आज गोलमाल नाम से कई फ़िल्में बनी जो एक फ्रेंचाइज के रूप में सामने आ चुकी है.
इन फिल्मों में अजय देवगन, तुषार कपूर समेत कई अभिनेता नजर आये हैं.लेकिन सबसे पहले जो “Golmaal” नाम से कॉमेडी फिल्म आई थी वह यही थी.
ऋषिकेश मुखर्जी के द्वारा बनाई गई इस फिल्म को बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगा था. ऐसा कहा जाता है कि, पूरी फिल्म 40 दिन में बनकर तैयार हो गई थी.
यह वही फिल्म है जिसके मशहूर गाने आज भी लोगों की जुबान और दिमाग से उतरे नहीं हैं. ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’ इसी फिल्म का गाना था जो आज 40 साल बाद भी लोगों को याद है. यही नहीं इसके अलावा फिल्म में 4 और शानदार गाने थे जो आज भी लोगों को याद हैं.
लेकिन फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना दिए थे. साथ ही यह फिल्म आज तक की सभी कॉमेडी फिल्मों में नंबर 1 पर मानी जाती है. इसको महान कड़ी फिल्मों में गिना जाता है.
बात करें फिल्म के बजट की तो इसे करीब 1 करोड़ में बनाया गया था. जिसके बाद फिल्म ने दुनियाभर में 7.2 करोड़ की कमाई की थी.
यह आज से 40 साल पुरानी बात है तब फिल्म 8 करोड़ के करीब कमाई की थी जिसकी आज के समय वैल्यू करीब 100 करोड़ से अधिक होगी.
फिल्म की खास बात ये थी कि इसे ऋषिकेश मुखर्जी ने अपने घर में शू’ट किया था, जिसमें उत्पल दत्त का घर, ऑफिस, अमोल पालेकर का घर और पार्टी का गार्डन सब इसी बंगले के हिस्से थे.
एक कमरे को फिल्म के हीरो का बंगला दिखाया गया था. साथ ही घर में बने हॉल को भवानी फार्म बनाया गया था.
इसी तरह से फिल्म में दिखाए गए अन्य बड़े और भव्य दृश्य को इसी घर के अंदर फिल्माया गया था. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस वक्त के निर्देशक और टेक्नीशियन टीम कितनी शानदार और दमदार थी.