बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ इन दिनों चर्चा में हैं. वह समय समय पर नए अंदाज के जरिये फैन्स के बीच ख़बरों में हैं और उन्हें खुश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक और नई फिल्म का एलान कर दिया जो कि मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी बनाएंगे. तो इस बीच अब उनके बंगले की काफी चर्चा हो रही है.
वैसे तो शाहरुख़ का बंगला ‘मन्नत’ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना होता है और फैन्स वहां जाकर फोटो खिंचवाते हैं.
मुंबई के बाहर से आने वाला शख्स एक बार शाहरुख़ के बंगले का दीदार करने जरूर जाता है, ऐसी कई बात कहीं जाती रही हैं. ऐसे में एक बार फिर लोग मन्नत के बाहर पहुंचकर सेल्फी लेते हुए नजर आये.
इस बार मन्नत में कुछ बदलाव भी हुआ है जो बहुत समय बाद हुआ, साथ ही यह बड़ा बदलाव देख अब लोग सोशल मीडया पर बंगले की फोटो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दरअसल यह बदलाव हुआ है बंगले की ‘नेम प्लेट’ में जिसको अब LED से सा दिया गया है. अब फैंस नेम प्लेट की फोटो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यह फोटोज काफी छाई हुई हैं और लोग इसपर चर्चा करते नजर आ रहे. गौरतलब है कि, देश के मशहूर बंगलों में शुमार “Mannat” काफी आलीशान बना हुआ है.
शाहरुख़ के फैन्स तो हर साल ईद के मौके पर भारी संख्या में पहुंच कर दीदार करते हैं. लेकिन इस बार तो ईद से पहले ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
पहले ‘मन्नत’ की नेम प्लेट पर नार्मल लिखा हुआ था. अब इसको LED से सजाकर और सीधा सीधा लिखा गया है. साथ ही इसके फॉन्ट में भी बदलाव देखने को मिला है.
इसको देखकर लोग वहां खड़े होकर सेल्फी लेते नजर आ रहे और अब सोशल मीडिया पर यह फोटोज चर्चा में हैं.
एक फैन ने मन्नत की नेम प्लेट की चार अलग-अलग तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘#मन्नत नेम प्लेट का विकास।’ एक दूसरे फैन ने नई नेम प्लेट की एक तस्वीर साझा की और लिखा,
‘मन्नत की नई नेम प्लेट। मन्नत प्रतीक है स्टारडम, प्यार, इमोशन, पैशन, हार्डवर्क और डेडिकेशन का।’
इस तरह से फेन्स ख़ुशी जाहिर करते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, शाहरुख खान हो तो नेम प्लेट भी ट्रेंड करने लगती है.’ शाहरुख का बंगला मन्नत मुंबई के बांद्रा में समुद्र के किनारे है. इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये है.
जाहिर है कुछ दिन पहले मन्नत के बिकने की अफ’वाहें भी काफी जोरों पर थीं. ऐसा कहा जा रहा था कि शाहरुख़ की फिल्म फ्लॉप हुई तो मन्नत बिक जायेगा. इस तरह से काफी गलत बातें वायरल हो रही थीं जोकि बाद में पूरी तरह से निराधार साबित हुईं।