शाहिद की फिल्म Jersey की निकल गई जान, KGF 2 के आगे साबित हुई बेदम..जाने अब तक का कलेक्शन

कबीर सिंह के बाद एक बार फिर उसी अंदाज में नजर आने वाले शाहिद कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेदम साबित हो रही है. इसकी बड़ी वजह है केजीएफ 2, जी हां रॉकी भाई की फिल्म के आगे शाहिद की बल्लेबाजी मानों फीकी हो गई है और वह कुछ कर पाने में असमर्थ नजर आ रहे.

जनता ने जिस कदर शाहिद की कबीर सिंह पर प्यार दिखाया था वह इस फिल्म के साथ नजर नहीं आ रहा.

Jersey Bollywood Remake

हालांकि फिल्म के मेकर्स को नुकसान नहीं होगा, लेकिन प्रोड्यूसर्स भी काफी हैरान होंगे. जाहिर है कोई भी फिल्म कड़ी मेहनत, पैसा और काफी समय में बनकर तैयार होती है. लेकिन अब 5 दिन में Jersey का कलेक्शन बेहद कम है.

गौरतलब है कि, यह फिल्म पहले तो KGF 2 के साथ ही रिलीज हो रही थी, अगर ऐसा होता तो शायद इतना भी कलेक्शन न हो पाता जितना अभी थोड़ा बहुत हो गया है.

Jersey Box Office Collection day 6

करीब 35 करोड़ के बजट में बनी फिल्म Jersey के निर्माता भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि इतनी मेहनत से बनाई गई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढे’र हो गई है.

फिल्म जिन-जिन सिनेमाघरों में लगी है, वहीं भी बड़ी संख्या में लोग इसे देखने नहीं पहुंच रहे. उधर KGF 2 के कलेक्शन में रुकावट ही नहीं देखने को मिल रही है.

Jersey vs KGF 2 Box office

वीक डेज पर भी फिल्म 12 करोड़ से अधिक करते हुए 350 करोड़ के पास पहुंचने जा रही है. इसके साथ ही अब रॉकी भाई यश हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों को भी मा’त देने को तैयार नजर आ रहे हैं.

उधर बात करें शाहिद की फिल्म की तो ओपनिंग डे पर महज 4 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद शनिवार को उछाल दिखाते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ रुपये बटोरे.

शनिवार के कलेक्शन को देख लोग कयास लगा रहे थे कि रविवार को कलेक्शन में और उछाल आएगा.

लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. फिल्म की कमाई रविवार को 4.70 करोड़, सोमवार को 3.50 करोड़ और मंगलवार को 2.50 करोड़ के आसपास रही.

KGF 2 vs Jersey Box Office
IC: Google

इन आंकड़ों को देखते हुए अगर आज के कलेक्शन की बात करें तो अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म आज लगभग 3 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. यानी फिल्म रें’गते-रें’गते 6 दिन में लगभग 20 करोड़ कमाने में कामयाब रही है.

गौरतलब है कि शाहिद कपूर के साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर नजर आई हैं. पंकज कपूर को भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा गया.

Shahid or Pankaj kapoor Jersey

दिग्गज कलाकार और स्ट्रांग स्क्रीनप्ले होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पा रही. इसका श्रेय अगर यश की केजीएफ और राजामौली की आरआरआर को दिया जाए तो यह बिलकुल गलत नहीं होगा.

अगर जर्सी नार्मल दिनों में रिलीज हुई होती तो बेशक यह फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म करती और बॉक्स ऑफिस पर भी 100 करोड़ तक कमाई दर्ज कर लेती. लेकिन अभी केजीएफ और RRR चल रही हैं जिसके कारन इस फिल्म की कमाई पर भारी असर पड़ा है.

Leave a Comment