14 अप्रैल को सिनेमा घरों में यश नाम के एक हीरो ने दस्तक दी.. उस वक्त किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि, यह कन्नड़ अभिनेता वो कर देगा जो आज तक के बॉलीवुड इंडस्ट्री के सालों के सभी रिकॉर्ड टूट जायेंगे. लेकिन हां रॉकी भाई यानी यश की फिल्म KGF 2 ने वो कर दिखाया है. महज 14 दिन के अंदर इस फिल्म ने ऐसी धूम मचाई की बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स पीछे रह गए.
फिल्म की कमाई निरंतर जारी है और इसके साथ ही यह हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई.
जी हां प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म KGF 2 को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि सलमान, ऋतिक, आमिर, शाहरुख़, सभी बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड ध्व’स्त हो गए.
गौरतलब है कि, KGF 2 केजीएफ़ का दूसरा पार्ट है जिसकी पहली फिल्म साल 2018 में आई थी. इस फिल्म ने उसी समय यह अंदेशा जता दिया था कि दूसरा पार्ट जब भी आएगा यह अपने साथ तूफान लेकर आएगा.
यह बात अब सिनेमा घरों में साबित होती नजर आ रही है. पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक यश के प्रति लोगों में दीवानगी देखने को मिल रही है.
फिल्म का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है और यही वजह है कि अब बॉलीवुड के सभी बड़े रिकॉर्ड ख’तरे में आ गए.
‘केजीएफ चैप्टर 2’ को वैसे तो सभी भाषाओं में खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन इसकी हिन्दी बेल्ट को खासतौर पर सराहना हासिल हुई है. फिल्म सिर्फ हिन्दी बेल्ट ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है.
जी हां इस लिस्ट में सबसे पहला नाम राजामौली ‘बाहुबली 2’ है. तो वहीं दूसरे पायदान पर आमिर खान की दंगल का है.
बाहुबली 2 का हिंदी कलेक्शन तो ऐतिहासिक है जिसको पार करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा है. यह 512 करोड़ के करीब है, वहीं दंगल का लाइफ टाइम कलेक्शन हिंदी में 387 करोड़ है.
ऐसे में अब अगर KGF 2 का जादू लोगों के सर पर इसी कदर चढ़ा रहा तो वो दिन दूर नहीं जब यश हिंदी सिनेमा के सभी सुपरस्टार्स को मा’त देकर नंबर 1 बन जायेंगे.
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
उन्होंने बताया फिल्म ने दूसरे सप्ताह हिन्दी बेल्ट में शुक्रवार- 11.56 करोड़, शनिवार- 18.25 करोड़, रविवार- 22.68 करोड़, सोमवार- 8.28 करोड़, मंगलवार- 7.48 करोड़, बुधवार- 6.25 करोड़, कुल- 343.13 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. बता दें कि ये आंकड़ा सिर्फ भारत का ही है.
बता दें कि अब ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने हिन्दी कलेक्शन के इस कारोबार के साथ सलमान खान की सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसमें बजरंगी भाईजान, ‘सुल्तान’, टाइगर जिन्दा है समेत अन्य शामिल हैं. इसके अलावा ऋतिक की W’ar जिसका कलेक्शन 303 करोड़ था.
तो वहीं आमिर खान की ‘पीके’ और रणबीर कपूर की ‘संजू’ को प’छा’ड़ दिया है. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर आराम से 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी.
अब बस आमिर खान की दंगल बची है जो भी अनुमानन पीछे हो जायेगी। इसी के साथ यश अब नंबर 1 सुपरस्टर और एक्शन हीरो बन गए हैं.