बड़ी खबर: ED ने सी’ज की जैकलीन की इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, महा ठ’ग सुकेश से जुड़ा है मामला..

श्रीलंकन ब्यूटी और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फिर से चर्चा में आ गई हैं. कुछ समय पहले तक जहां उनपर मुश्किल मंडरा रही थी, वह अब बढ़ गई है. जी हां मुंबई से जो ताजा रिपोर्ट सामने आई है वह हैरान करने वाली है और इससे जैकी के फेन्स निराश हो सकते हैं.

दरअसल सुकेश से जुड़े मामले में अब ईडी ने कार्रवाई की है जिसमे अभिनेत्री की करोड़ों की प्रोपर्ट को सी’ज कर दिया है.

ED action on Jacqueline fernandez

इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर जैकलीन ट्रेंड करने लगी हैं. हर कोई इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया भी देता नजर आ रहा है. तो उधर जैकलीन का एक अन्य वीडियो भी काफी सुर्ख़ियों में है.

jacqueline or sukesh relation

गौरतलब है कि, कुछ समय पहले तक जैकलीन और सुकेश के रिलेशन की ख़बरों ने काफी हल’चल मचा रखी थी. इसके बाद तमाम तरह की बातें सामने आईं जिसमे एक तरफ जैकलीन और सुकेश के रिलेशन की पुष्टि हुई.

तो वहीं बाद में यह खबर भी आ गई कि जैकलीन ने सुकेश के साथ रिलेशन से इंकार कर दिया है. वह बस एक दोस्त थे और इसी के चलते वो लोग एक दो बार मिले थे.

सुकेश ने जैकलीन को दिया था करोड़ों रुपये का घोडा और बिल्ली

लेकिन महा ठ’ग सुकेश द्वारा जैकलीन को करोड़ों रुपये के तोहफे दिए जाने की बात का खुलासा हुआ था. इस मामले को लेकर जैकलीन काफी मुश्किल में आ गई थीं.

तो अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ED ने अभिनेत्री की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. खबरों की माने तो, इनमें 7.12 करोड़ रुपये की एफडी भी शामिल है.

ED के सामने जैकलीन ने कर दिया सनसनीखेज खुलासा

ऐसा कहा जा रहा है कि, ईडी ने अनुमान लगाया है कि सुकेश ने जब’रन वसू’ली के पैसों से जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे.

यही नहीं ED ने जांच में यह भी पाया है कि, ठ’ग ने 1 लाख 73 हजार अमेरिका डॉलर और 27 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के आसपास राशि अभिनेत्री के करीबियों को दी थी.

जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहेल भी एजेंसी जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुकेश के साथ कनेक्शन को लेकर अभिनेत्री ने ईडी को कई जानकारियां दी थी.

उन्होंने बताया था कि वह साल 2017 से सुकेश के संपर्क में हैं और ठ’ग ने उन्हें बताया कि वह जयललिता के परिवार से है.

जैकलीन के प्यार में डूबा महाठग सुकेश ने लुटाये करोड़ों

अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं फरवरी 2017 से सुकेश से बात कर रही हूं. अगस्त 2020 में उसने मुझे कहा था कि वह सन टीवी का मालिक है और जयललिता के सियासी परिवार से है।’

इस तरह से उनसे खुद को एक बड़ा आदमी बताकर जैकलीन को कई प्रोजेक्ट्स भी दिलाने की बात कही थी. ऐसा जैकलीन ने आरोप लगाया है जो मीडिया में चल रहा था.

Jacqueline Upcoming movies

बहरहाल अब अगर इस मामले में कोई और खुलासा होता है तो यह जैकलीन के लिए मुश्किल हो जाएगा. उधर बात करें जैकलीन की आने वाली फिल्मों की तो वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘रामसेतु’ में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा भी जैकलीन के कई प्रोजेक्ट्स लाइन अप में हैं.

Leave a Comment