रॉकी भाई.. नाम तो सुना ही होगा, जी हां यश रॉकी भाई ने सिनेमा इंडस्ट्री में बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म KGF 2 ने धमाल मचाते हुए मात्र 16 दिनों में ही 1000 करोड़ की कमाई कर ली है. यह केजीएफ की टीम के लिए तो बहुत बड़ी बात है और खुशनुमा पल है.
लेकिन उधर इंडस्ट्री में बैठे अन्य बड़े फिल्म मेकर्स के लिए परेशानी का सबब भी है. जाहिर है केजीएफ ने वो रिकॉर्ड बनाया है.
इससे पहले सिर्फ राजामौली की बाहुबली-2 और RRR और आमिर खान की दंगल ने किया था. हिंदी बेल्ट के साथ ही दुनिया भर में रॉकी भाई का जलवा देखने को मिल रहा है.
यह पहली बार है जब कोई कन्नड़ फिल्म इतने बड़े पैमाने पर रिकॉर्ड बना रही है. साउथ की भी कई फ़िल्में इतना कमल नहीं दिखा पाई हैं सिर्फ राजामौली की फिल्म को छोड़कर.
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि राजामौली को भी चुनौती देने वाला निर्देशक आ गया. जी हां प्रशांत नील के निर्देशन में बनी KGF 2 दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी इंडियन फिल्म बन गई है.
इतना ही नहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 350 करोड़ क्लब में एंट्री कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी KGF-2 ने तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन यानी 16वें दिन (शुक्रवार) 12.42 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. इससे पहले फिल्म ने तीसरे हफ्ते के पहले दिन 15.28 करोड़ रुपए कमाए थे.
वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 223.51 करोड़ और पहले हफ्ते में 720.31 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इस हिसाब से फिल्म ने 16 दिन में अब तक करीब 1000 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
इसके साथ ही KGF-2 आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार (966.86 करोड़) और सलमान खान की बजरंगी भाईजान (969.06 करोड़) को पीछे छोड़कर दुनियाभर में चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बन गई है. एनालिस्टों को उम्मीद है कि फिल्म इस विकेंड और ईद पर भी अच्छी कमाई करेगी.
बात करें हिंदी में KGF 2 के बड़े रिकॉर्ड की तो यहां पर भी रॉकी भाई का जलवा देखने को मिला है. रॉकी भाई की आंधी में बॉलीवुड के सभी बड़े रिकॉर्ड धव’स्त हो गए हैं.
KGF 2 तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि KGF-2 के हिंदी वर्जन ने इंडिया में तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन यानी 16वें दिन 4.25 करोड़ रुपए कमाए हैं.
इससे पहले फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीसरे हफ्ते के पहले दिन 5.68 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 98.01 करोड़ और पहले हफ्ते में 255.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
इस हिसाब से फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 18 दिन में अब तक टोटल 360 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है.
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में यश यानी रॉकी भाई के अलावा संजय दत्त, श्रीनिधी शेट्टी, प्रकाश राज और रवीना टंडन भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलायलम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.