टीवी की दुनिया में वैसे तो कई शोज आये और गए, लेकिन कुछ समय पहले आया Shark टैंक इस कदर फेमस हुआ कि अब इसका दुसरा पार्ट भी आने जा रहा है. जी हां सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो शार्क टैंक की अपर सफलता के बाद अब मेकर्स और चैनल दूसरा सीजन भी ला रहे हैं.
इस बार इस शो में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है. साथ ही कुछ जज भी हो सकता हैं नए आये, लेकिन जो भी हो अब लोगों में इसको लेकर बेकरारी बढ़ गई है.
दूसरे सीजन की एनाउंसमेंट के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई लोगों को अपने बिजनेस आइडिया देश भर में पहुंचाने की दिलचस्प भी होगी, उसके लिए यहां जान लीजिये शो का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस.
जी हां आपको बता दें कि Shark Tank 2 के एनाउंसमेंट के साथ ही शो के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने हाल ही में अपकमिंग सीजन का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस प्रोमो के सामने आते ही फैंस इसके एपिसोड का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. प्रोमो में बताया गया है कि ‘शार्क टैंक’ सीजन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
अपार सफलता के बाद वापस आ रहा है ‘शार्क टैंक’
गौरतलब है कि, इस शो ने देश भर में लोगों के बीच जबरदस्त पॉपुलेरिटी हासिल की. इसका असर यह हुआ कि अब इसका दुसरा सीजन एक साल के अंदर ही अनाउंस हो गया.
हाल ही में सोनी टीवी द्वारा शेयर किये गए प्रोमो में मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘आ गया है ‘शार्क टैंक सीजन 2’, पहले सीजन में 85000 एप्लिकेंट्स और 42 करोड़ का इंवेस्टमेंट की धमा’केदार सक्सेस के बाद, शुरू हो गए हैं रजिस्ट्रेशन.
अभी रजिस्ट्रेशन कीजिए #SonyLIV पर.’ फैंस प्रोमो देखकर काफी एक्साइटेड हैं और जल्द से दूसरे सीजन के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं.
शो के प्रोमो में क्या देखने को मिला?
जैसा की आप प्रोमो में देखेंगे जिसमे दिखाया गया है कि कुछ कर्मचारी अपने बॉस को मक्खन लगाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह उन्हें भाव नहीं देता. फिर एक वॉइस ओवर आता है, ‘गलत दरवाजे पर खटखटाना बंद करिए इन्वेस्टर्स के लिए.
तो उधर लोगों में यह भी जानने की दिलचस्पी है कि इस बार क्या पुराने वाले सभी शार्क रहेंगे या कोई नई एंट्री होगी। तो जाहिर है नया सीजन है, तो उसमे कुछ नए बड़े बिजनेसमैन बतौर शार्क नजर आ सकते हैं.
पहले शो में यह थे Sharks
उधर बात करें पहले सीजन की तो इसमें अशनीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, नमिता थापर, गजल अलाघ और पियुष बंसल नजर आये थे जिन्होंने अलग-अलग स्टार्टअप्स में करोड़ों रुपये इन्वेस्ट किये थे.
उम्मीद की जा रही है कि ये शो पहले वाले सीजन से और दिलचस्प होगा. फैंस को अब शो के रिलीज डेट का इंतजार है. इस सीजन में शार्क कौन-कौन होने वाला है, हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.
इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
शो के रजिस्ट्रेशन के लिए आप सीधा सोनी लिव एप को अपने फोन में डाऊनलोड कर सकते हैं. यहां पर जाने के बाद आपको सीधा शो के रजिस्ट्रेशन के लोए ऑप्शन मिल जायेंगे.
इसके बाद आप यहां पर अपना बिजनेस आइडिया, डिटेल्स, व 3 मिनट का एक पिच वीडयो बनाकर इसपर अपलोड कर सकते हैं. इससे आपकी डिटेल्स रजिस्टर हो जाएगी.
जाहिर है आपने पहले शो में देखा होगा कि पिच जिसकी अच्छी रहती थी उसको शार्क्स की काफी तारीफ़ मिलती थी.
पिच यानी आप किस अंदाज में और कैसे सरल तरीके से अपने बिजनेस को लोगों के सामने रखते हैं. यह जितना सिम्पल और अट्रेक्टिव होता है उतना शार्क खुश हो जाते हैं. लेकिन इसके साथ ही आपके बिजनेस का टर्नओवर भी काफी मायने रखता है.
यहां देखें सीजन 2 का प्रोमो..