बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी Heropanti 2 और Runway 34, ईद पर भी KGF 2 का जलवा कायम..

टाइगर श्रॉफ, अजय देवगन अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स से सजी फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही हैं. पहली बार ईद पर ऐसा हो रहा है जब दर्शकों ने मनोरंजन के लिए साउथ फिल्म को ज्यादा तवज्जो दी है. जी हां ईद वीकेंड पर भी दर्शक Heropanti 2 और Runway 34 से ज्यादा KGF 2 देखने में दिलचस्प दिखते नजर आ रहे हैं.

29 को रिलीज हुई दोनों फ़िल्में अभी तक 20 करोड़ भी नहीं कमाई कर पाई हैं. उधर रॉकी भाई यश का जलवा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा.

Box Office clash on 29th

यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन न सिर्फ जनता को हैरान कर रहे हैं, बल्कि फिल्म मेकर्स भी इससे काफी परेशान होंगे.

29 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म Heropanti 2, जिसने बेहद धीमी शुरुआत करते हुए करीब 7 करोड़ का पहले दिन कलेक्शन किया था. इसी बात से अंदाजा हो गया था कि यह फिल्म भी केजीएफ के आगे नहीं टिक पायेगी.

Runway or Heropanti on 29

लेकिन क्रिटिक्स और जनता को टाइगर की फिल्म से काफी उम्मीद थी, जाहिर है उनकी फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है. लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि, उनके चाहने वालों को भी फिल्म पसंद नहीं आई है.

यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष कर रही है.उधर बात करें यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की तो वह रोज सफलता के नए आयाम लिख रही है.

KGF 2 director prashanth

KGF 2 बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है. अब वह उस मुकाम पर आ गई है जिसको देखकर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री हिल गई है.

हीरोपंती और रनवे की रिलीज से पहले फैन्स ने इन दो फिल्मों से भी बहुत उम्मीदें लगाई थीं. सभी को लग रहा था कि टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती और अजय की रनवे केजीएफ को कड़ी ट’क्क’र देगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यश ही इन दोनों स्टार्स पर भारी पड़ते नजर आ रहे. अब तक फिल्म 370 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है.

जहां यश की फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी 10 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही, वहीं हीरोपंती 2 तीसरे दिन 10 करोड़ का आंकड़ा बड़ी मुश्किल से पार कर पाई. हीरोपंती 2 की कमाई में रविवार को 20 फीसदी गिरावट देखने को मिली.

टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.70 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद अब फिल्म का कुल कलेक्शन 15.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जहां वीकेंड पर लोग फिल्म अधिक देखने जाते हैं और फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलता है.

वहीं हीरोपंती 2 ने बिलकुल इसके विपरीत किया. फिल्म रिलीज के दूसरे दिन कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली. यानी हीरोपंती ने ओपनिंग डे (फ्राइडे) पर 6.70 करोड़ रुपये.

शनिवार 5.25 करोड़ रुपये, रविवार 3.70 करोड़ रुपये और सोमवार को 1.20 से 2 करोड़ का बिजनेस किया. चौथे दिन फिल्म केवल 16 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाई है.

पांचवें दिन की तो फिल्म के कलेक्शन को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ने 5th डे पर लगभग 1-1.30 करोड़ का बिजनेस किया होगा. ये आंकड़े ऊपर-नीचे भी हो सकते हैं.

इस तरह से शनिवार रविवार और सोमवार को तीनों दिन KGF 2 ही इन दोनों फिल्मों से आगे निकलती नजर आई.

KGF 2 Rocking on EID

वहीं आज 3 तारीख को ईद वाले दिन भी कई शहरों में केजीएफ के शोज में ज्यादा बुकिंग देखने को मिली है. ऐसे में अब यह तो तय है कि यह बड़े बजट की हीरोपंती फ्लॉप होने जा रही है.

Leave a Comment