रॉकिंग स्टार यश की फिल्म KGF 2 का तूफ़ान थमने का नाम नहीं ले रहा है. 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म के सामने कई बड़े स्टर्स की फ़िल्में आईं लेकिन कोई भी इसे रोक पाने में कामयाब नहीं हुआ. फिल्म लगातार एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है. इस कड़ी में अब केजीएफ ने वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो हिंदी सिनेमा के बड़े बड़े स्टार्स और निर्देशकों की नींद हरा’म कर देगा.
जी हां यह पहली बार है जब कोई कन्नड़ फिल्म इतने बड़े पैमाने पर रिकॉर्ड बना रही है. साउथ की भी कई फ़िल्में इतना कमाल नहीं दिखा पाई हैं सिर्फ राजामौली की फिल्म को छोड़कर. लेकिन अब यह दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
जी हां प्रशांत निल के निर्देशन में बनी फिल्म KGF 2 भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पहले नंबर तो भव्य फिल्म बाहुबली 2 का राज है और वहां पहुंचने के लिए अभी शायद ही कोई सामने आ पाए.
लेकिन हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड के सामने एक बड़ी चुनौती के तौर पर यश सामने आये हैं. यश की फिल्म ने महज 20 दिनों में वो जादू कर दिया जिससे पूरे बॉलीवुड के इतिहास के अब तक के रिकॉर्ड ध’रा’शाई हो गए.
जी हां अब ऐसा लग रहा है कि राजामौली को भी चुनौती देने वाला निर्देशक आ गया. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी KGF 2 दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी इंडियन फिल्म बन गई है. इसके साथ ही अब हिंदी सिनेमा की भी सबसे बड़ी फिल्म बन गई.
आपको बता दें कि, फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 223.51 करोड़ और पहले हफ्ते में 720.31 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इस हिसाब से फिल्म ने 20 दिन में अब तक करीब 1100 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
इसके साथ ही KGF-2 आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार (966.86 करोड़) और सलमान खान की बजरंगी भाईजान (969.06 करोड़) को पीछे छोड़कर दुनियाभर में चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बन गई है.
एनालिस्टों को उम्मीद है कि फिल्म आसानी से अब 400 करोड़ के क्लब में शमल हो जाएगी.लेकिन अब तो केजीएफ 2 ने बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मों के सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
यह फिल्म अब हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इससे पहले दूसरे नंबर पर आमिर खान की दंगल शामिल थी जिसका लाइफटाइम कलेक्शन करीब 378 करोड़ है.
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि, बाहुबली 2 के बाद अब दूसरे नंबर पर KGF 2 आ गई है. आमिर की दंगल अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई. लेकिन अब केजीएफ 2 उससे भी आगे निकल गई और फिल्म का कलेक्शन 390 करोड़ के करीब हो गया है.
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में यश यानी रॉकी भाई के अलावा संजय दत्त, श्रीनिधी शेट्टी, प्रकाश राज और रवीना टंडन भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलायलम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.
हालांकि बात करें फिल्म की तो यह उतनी शानदार नहीं है जितना इसका कलेक्शन हो रहा है. फिल्म का पहला पार्ट बेहद स्लो है जिसके कारन दर्शक कई बार बोर होने लगते हैं. लेकिन फिल्म की हाइप इतनी बन गई है कि हर कोई इसको एक बार जरूर देखने पहुंच रहा है.