बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अक्षय ने हाल ही में अपने करियर के 30 साल पूरे कर लिए. इस खास मौके पर एक भव्य इवेंट का आयोजन हुआ जिसमे अभिनेता की नई फिल्म पृथ्वीराज का नया पोस्टर भी लांच किया गया. अक्षय के फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर हर कोई उन्हें बधाई देता नजर आ रहा है.
वहीं अक्षय ने इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह भी बताया कि आखिर कब तक वह फिल्मों में काम करते रहेंगे.
जी हां अक्षय ने उस मेम पर भी प्रतिक्रिया दी. साथ ही अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही है. उधर इस खास मौके पर यशराज फिल्म्स ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट किया. उन्होंने उनके लिए फिल्म का स्पेशल पोस्टर शेयर किया था.
यही नहीं फिल्म इंडट्री के कई स्टार भी अब उनको बधाई देते नजर आये. इसमें अक्षय के दोस्त और एक्टर अजय देवगन भी शामिल रहे जिन्होने उनके लिए स्पेशल पोस्ट किया है.
अजय देवगन ने खास अंदाज में दी बधाई
अक्षय को बधाई दी है और उम्मीद की है कि वह आगे भी कई नए रिकॉर्ड बनाएंगे और वह उनके लिए आगे चियर करते रहेंगे। अजय का ये ट्वीट वायरल हो रहा है.
वहीं अक्षय ने भी इस ट्वीट पर उन्हें धन्यवाद कहा है. उन्होंने अजय को उनका सपोर्ट बनने के लिए भी धन्यवाद किया है.
अजय देवगन के पोस्ट पर अक्षय ने जवाब दिया, ‘थैंक्यू भाई… खुशनसीब हूं कि आपका सपोर्ट मेरे साथ रहता है, आपको प्यार।’ इससे पहले गुलशन ग्रोवर ने भी अक्षय को लेकर ट्वीट किया, ‘बधाई हो अक्की मेरे भाई 30 साल पूरे करने पर.
मेहनत, पैशन की वजह से आज आप इस खास मुकाम पर पहुंचे हो. आपकी फिल्में मुझे मोटिवेट करती हैं, मुझे स्टार बनाया और उससे ऊपर आपको मुझे बतौर भाई दिया.’
अक्षय की आने वाली फ़िल्में
आपको बता दें कि, अक्षय इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं. उनके पास कई बड़ी फ़िल्में हैं जो जल्द रिलीज होने को हैं. इसमें पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षाबंधन, मिशन सिंड्रेला और बड़े मियां छोटे मिया है जैसे कई नाम शामिल हैं.
यानी अक्षय 2022 और 2023 में काफी व्यस्त हैं और उनकी बैक टू बैक कई फ़िल्में आयेंगी. इसमें सबसे पहले अब जो रिलीज को तैयार है वह है ‘पृथ्वीराज’ जिसमे उनके साथ मिस यूनिवर्स मानुषी भी नजर आएंगी.
अक्षय ने बताया कब छोड़ देंगे फिल्म करना
30 साल तक इंडस्ट्री में अपना जलवा बनाये रखने वाले अक्षय ने इस मौके पर अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही.
इवेंट के दौरान पत्रकारों का जवाब देते हुए वह कहते हैं- यार पता नहीं क्यों लोग कहते हैं. कब तक काम करेगा, अरे भाई एक्टिंग मेरा पैशन है और यह मैं निरंतर करता रहूंगा.
अब मैं फिल्में पैसों के लिए नहीं करता हूं – अक्षय
अक्षय कहते हैं- अब मैं फिल्में पैसों के लिए नहीं करता हूं, बल्कि एक्टिंग मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. अब तक मैं इतना कमा चुका हूं कि आराम से बैठकर खाऊंगा और मेरा परिवार भी मौज में रहेगा. लेकिन बाकि लोग भी तो हैं, जो मेरे साथ फिल्म करना चाहते हैं.
साथ ही अक्षय ने कहा- देखिए मैं जब फिल्में करना बंद करूंगा, जब मुझे लगेगा यार अब बस, थकावट हो रही. या मैं सोकर उठूं और उस दिन मेरा काम पर जाने का मन न करे.
ऐसा होगा तब मैं उसी दिन फिल्म करना बंद कर दूंगा. लेकिन तब तक मैं जारी रखूंगा और अच्छी फिल्में बनता रहूंगा. जाहिर है अक्षय 54 साल के हो चुके हैं, लें वह आज भी कफी फिट और एक्टिव नजर आते हैं. साथ ही वह अपने करोड़ों फेन्स को भी फिटनेस की सीख देते नजर आते हैं.