कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन करने व्यस्त हैं. फिल्म का ट्रेलर लांच होने के बाद से वह और अर्जुन रामपाल अलग-अलग शहरों में जाकर दर्शकों से मिल रहे हैं और अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे. इस बीच हाल ही में कंगना अब जयपुर पहुंची थीं.
यहां पर देश के सबसे बड़े सिंगल स्क्रीन थियेटर में कंगना और अर्जुन रामपाल का पोस्टर लांच हुआ. इसके बाद एक इवेंट के दौरान कंगना ने फिल्म के साथ ही राजनीति पर भी बड़ी बात कही.
गौरतलब है कि, कंगना की फिल्म धाकड़ 20 मई को सिनेमा घरों में रिलीज को तैयार है. ऐसे में अभनेत्री अपनी फिल्म का प्रमोशन कर ज्यादा से ज्यादा जनता तक इसको पहुंचाने में लगी हैं.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ उस दौरान भी कंगना ने खुलकर कई मुद्दों पर बोला। वहीं वह अपने बेबाक बयान और हर मुद्दे पर खुलकर राय रखने के लिए जानी जाती हैं.
इस बीच जब वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची तो उन्होंने राजस्थान में चल रहे घट’नाओं का जिक्र करते हुए बड़ी बात कही.
आपको बता दें कि, कंगना जयपुर के राजमंदिर में अपनी मूवी ‘धाकड़’ के प्रमोशन और गाना लॉन्च के दौरान किया. उन्होंने राजनीति में आने के सवाल पर कहा, ‘मुझे नहीं पता, अभी तो मेरा ऐसा प्लान नहीं है. मैं अच्छे प्रोजेक्ट्स लेकर बैठी हूं. अब मुझे अच्छे रोल मिल रहे हैं.
राजनीति भी एक करियर हैं, लेकिन स्ट्रगल है
वह कहती हैं अभी तो अच्छा टाइम आया है, ऐसे में अभी पूरी तरह से उनका फोकस फिल्मों में काम करने और फिल्म बनाने पर है. हालांकि मैंने एक राजनेता की बायोपिक की है और मुझे अंदाजा हो गया है कि वो भी एक करियर है.
उसके दांव-पें’च और बारीकियां सीखी हैं. वो एक अलग स्ट्रगल है. एक अलग करियर हो सकता है.’ कंगना रनौत ने कहा कि पहले मैं फिल्मों में कुछ अलग करना चाहती हूं. उनके साथ एक्टर अर्जुन रामपाल भी मौजूद थे.
फिल्म प्रमोशन के दौरान कंगना ने किया बुलडोजर का जिक्र
वहीं इसके बाद कंगना ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार का बिना जिक्र किये तंज कसा. उन्होंने कहा- अब एक ‘ऐसी गवर्नमेंट राजस्थान में भी लाओ, जो क्रा’इम मिटाए.’ उन्होंने देश में चल रहे बुल्डोजर पर बात की और कहा कि बुल्डोजर ले आएं तो सब ठीक हो जाएगा.
तो दूसीर तरफ अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दिए गए विवा’दित पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘मेरी बातें नेगेटिव लोगों को नेगेटिव और पॉजिटिव लोगों को पॉजिटिव लगती है.
अभिनेत्री आगे कहती हैं- मैं दो साल से मूवी की तैयारी के साथ ही नेगेटिव के लिए नेगेटिव और पॉजिटिव के लिए पॉजिटिव लिख रही थी.’
एलन मस्क मौका देंगे तो फिर ट्विटर पर लिखूंगी
इस दौरान कंगना ने ट्विटर पर बै’न को लेकर कहा, ‘उनके हिसाब से मैं सोसायटी के लिए खत’रा हूं. हां अगर अब एलन मस्क मुझे फिर से मौका देंगे तो मैं ट्विटर पर अपनी बात रखूंगी.
लेकिन फिलहाल के लिए तो मैं खत’रा हूं.’ अब कंगना के यह बयान काफी चर्चा में बने हुए हैं और इसको लेकर लोग भी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.