काशीपुर वाले बाबा निराला तो हर किसी को याद ही होंगे, शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने यह सीरीज न देखी हो, अब लोगों को इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इन्तजार था, जिसका अब खुलासा हो गया. जी हां बाबा निराला एक बार फिर लौट रहा है और इस बार फिर से आश्रम के दरवाजे खुलने जा रहे हैं. इसकी पहली झलक भी सामने आ गई है जिसमे बॉबी का डायलॉग सुनाई दे रहा है.
गौरतलब है कि, प्रकाश Jha के निर्देशन में बनी यह सीरीज OTT की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है. MX प्लेयर पर स्ट्रीम हुई सीरीज को डेढ़ बिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. अब इसके तीसरे पार्ट का भी अनाउंसमेंट हो गया.
बॉबी देओल. त्रिघा चौधरी की जोड़ी इसमें सबसे दमदार और चर्चित रही थी. इसके अलावा निराला बाबा का साथी द्वारा निभाया गया किरदार भी गजब पॉपुलर हुआ है. वहीं निर्देशक प्रकाश jha के निर्देशन का तो क्या ही कहना है. वह तो हैं ही दमदार.
अब इस सीरीज के तीसरे पार्ट का एक छोटा सा टीजर लांच किया गया है. 1 मिनट 11 सेकेंड के टीजर में बॉबी देओल बाबा के चोले में अपने आश्रम में लोगों के साथ नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही लोग उनके नाम के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे बाबा की भक्ति पूरे देश में फैल चुकी है.
पहले और दूसरे सीजन में जहां बाबा के भक्त कुछ ही राज्यों तक सिमित थे. वहीं अब तीसरे सीजन में देखने को मिलेगा कि देश भर में बाबा के भक्त हो गए हैं.
छोटे से टीजर में जहां बाबा निराला के भक्ति में लीन लोगों को दिखाया गया है तो वहीं टीजर के आखिर में एक ऐसा डायलॉग बोला गया है जो पूरे इस टीजर में जान डाल देता है. ये डायलॉग है- ‘एक बार जो आश्रम आ गया ना, तो कोई यू टर्न तो ना है.’
‘आश्रम 3’ वेब सीरीज का टीजर को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. जिसे देखकर इतना तो साफ है कि फैंस ‘आश्रम 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
जाहिर है इस सीरीज ने जहां देश के लोगों को खूब मनोरंजन किया. वहीं इससे बॉबी देओल को एक बार फिर कमबैक करने का मौका मिला है.
उनके दमदार रोल और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इससे बॉबी को और भी नए प्रोजेक्ट मिलने लगे और एक ही सीरीज से फिर से हर तरफ छा गए.
वहीं अब टीजर देखने के बाद लोगों को तीसरे पार्ट के ट्रेलर का इंतजार है. तो बता दें कि, वेब सीरीज 13 मई को रिलीज होगा. हालांकि किस वक्त ये ट्रेलर रिलीज होगा इसके बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं है.