यंग, टैलेंटेड सुपर स्मार्ट और डैशिंग अभिनेता कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा बनकर देश के लोगों का जमकर मनोरंजन किया. सिनेमा घरों में लोग कार्तिक और कियारा स्टारर फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 देखने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. 20 मई को रिलीज हुई फिल्म Bhool भुलैया 2 ने शानदार शुरुआत की है.
जो कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. यही नहीं यह इस साल हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड देने वाली फिल्म भी बनी है.
तो उधर इसी दिन रिलीज हुई कंगना की फिल्म ‘धा’क’ड़’ बॉक्स ऑफिस पर बु’री तरह से फ्लॉप हो गई. यह बेहद हैरान करने वाला है कि कंगना जैसी चर्चित अभिनेत्री की फिल्म देखने लोग सिनेमा घरों में जा ही नहीं रहे.
तीन दिन के कलेक्शन मामले में जहां कार्तिक आर्यन ने रिकॉर्ड बना दिया है. तो उधर कंगना की फिल्म ने त’बा’ही साबित हुई है. इतनी मुश्किल से टिकट बिक रहे हैं कि कमाई क्या हो रही इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता.
उम्मीद से कहीं ज्यादा का कलेक्शन किया
वहीं कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने अपनी उम्मीद से कहीं ज्यादा का कलेक्शन किया है.
इसको देखकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में ख़ुशी की ल’हर है, तो वहीं कार्तिक सुपर स्टार बन गए. फिल्म ने साफ संकेत दिया कि हिंदी सिनेमा के दर्शक अब सिर्फ मनोरंजन फिल्में देखना चाहते हैं.
हिंदी सिनेमा के नंबर 1 हीरो बने कार्तिक आर्यन
कार्तिक की फिल्म ने पहले 3 दिन में जो कमाई की है उसने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. इसके साथ ही kartik आर्यन हिंदी सिनेमा के नंबर 1 हीरो बनकर समाने आये हैं. जाहिर है वह इससे पहले भी लगातार कई सुपरहिट फ़िल्में दे चुके हैं.
अब कार्तिक ने अपनी इस फिल्म से बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी सिनेमा में इस साल किसी फिल्म की पहले वीकएंड पर की गई ये सबसे ज्यादा कमाई है. फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग भी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है.
रविवार को कमाई के साथ नया रिकॉर्ड
उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रविवार को करीब 20 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी, लेकिन ये आंकड़ा फिल्म ने शाम तक ही पार कर लिया था.
जी हां फिल्म ने रविवार को सारे आकलन को दरकिनार करते हुए करीब 23.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ऐसे में तीन दिन यानी शुरूआती वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ से ऊपर जा चुका है.
तीन दिन के कलेक्शन
बात करें तीनों दिन के कलेक्शन की तो ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले दिन शक्रवार को 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे. शनिवार को 18.34 करोड़ रुपये कमाए.
रविवार को फिल्म ने इसमें शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 23.50 करोड़ रुपये और जोड़कर अपनी पहले वीकएंड की कमाई 55.95 करोड़ रुपये कर ली. ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म आसानी से 130 करोड़ या 150 तक पहुँच सकती है.