मुसेवाला की ह’त्या के बाद से म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग काफी स’दमे में हैं. वहीं देश भर में इस घट’ना को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है और लोग दुःख जताते नजर आ रहे हैं. अभी भी लोगों को यकीन नहीं हो रहा की दिन दहा’ड़े आखिर बद’मा’श इतने बेख़ौ’फ़ थे कि उन्होंने पंजाबी सिंगर पर ताब’ड़’तो’ड़ गो’लियां बर’साकर उनकी ह’त्या कर दी.
अब इस घट’ना से चंद मिनट पहले के कुछ वीडियो सामने आये हैं जिसको देखकर हर कोई दं’ग रह गया है.
जाहिर है मुसेवाला पर हम’ला शाम को करीब 5 से साढ़े 5 बजे के बीच हुआ था. यह वार’दात जवाहरके गांव में हुई है. अब इस घट’ना से जुड़ा बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ कार में सवार लोग सिंगर का पीछा कर रहे थे. वहीं सीसीटीवी फुटेज में सिद्धू मूसेवाला की SUV एक रास्ते से गुजरती दिख रही है और बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी ह’त्या से कुछ मिनट पहले का है.
वीडियो में 2 कारें मूसेवाला की एसयूवी का पीछा करती दिख रही हैं. इसके बाद वीडियो में एक सफेद रंग की बोलेरो भी जाती नजर आ रही है.
जाहिर है सिद्धू की महिंद्रा थार की जो फोटो सामने आई है उसमे साफ़ देखा जा सकता है कि उनपर कितनी गो’ली बरसाई गई हैं. थार के शीशे पर गो’लियों के कई निशा हैं जो अं’धा’धुं’ध फाय’रिंग को दर्शा रहे हैं.
इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सिद्धू मूसेवाला पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हम’ला हुआ. पंजाब के डीजीपी वीके भवरा के मुताबिक, मूसेवाला अपने पड़ोसी गुरविंद सिंह और रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह के साथ शाम साढ़े चार बजे अपने घर से निकले थे. इस दौरान वह खुद गाड़ी चला रहे थे.
उन्होंने आगे बताया कि जब मूसेवाला मानसा जिले के जवाहरके गांव पहुंचे थे तो दो गाड़ियों ने उनकी एसयूवी को रोक लिया और इसके बाद उन पर गो’लियां चलाई गई.
इसका अब सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे घट’ना से कुछ मिनट पहले का दृश्य देखने को मिल रहा है. करीब 1 मिनट के सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर पहले सिद्धू की थार आगे निकलती है उसके बाद 2 कार पीछे से आती हैं.
इसके अगले ही पल जैसे ही मोड़ आता है उसके बाद गो’लियों की तड़’त’ड़ा’हट सुनाई देने लगती है. यह सुनकर ही आप स’हम जाएंगे मानो कोई प’टा’खा चल रहा हो.
अब यह वीडियो हर तरफ वायरल है जिसको देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. ख़बरों की माने तो कार में करीब 9 10 बद’मा’श सवार थे जिन्होंने सिद्धू की कार को घे’र’कर जाकर हम’ला किया। अब देखना होगा कि इस सीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद क्या आरो’पी पकडे जाते हैं.