अभी मुसेवाला के जाने के गम से लोग उभरे भी नहीं थे कि एक और दिग्गज और मशहूर सिंगर की मौ’त की खबर आ गई. यह सिंगर वो है जिनको बड़े बड़े सिंगर भी अपना आइडल मानते थे, जी हां प्यार भरे गीत गाने वाले केके का नि’धन हो गया है. बताया जा रहा है कि बीती रात वह कोलकाता में एक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे और इसी दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई.
केके ने अपनी आवाज से कई फिल्मों को हि’ट कराया है. कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों में उनके गाये हुए गानों को दुनिया भर में सुना गया. इसमें ‘हम रहें या ना रहें कल…कल याद आएंगे ये पल जैसे गाने बेहद पॉपुलर हैं.
लेकिन अब ऐसे पॉपुलर और दिल को छू जाने वाले गाने देने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक केके हमारे बीच नहीं रहे. यही वो गाना है. केक के कोलकाता वाले कॉन्सर्ट से पहले के कुछ वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें केके परफोर्म करने को लेकर काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि, यह प्रोग्राम कोलकाता के गुरुदास कॉलेज में हो रहा था. नजरूल मंच नामक एक ऑडिटोरियम में केके अपना परफॉर्म कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि, केके का कोलकाता का प्रोग्राम 2 दिनों था. सोमवार को उन्होंने विवेकानंद कॉलेज में अपना प्रोग्राम किया था. दूसरे दिन मंगलवार रात गुरुदास कॉलेज के नजरूल मंच नामक ऑडिटोरियम में प्रोग्राम के दौरान केके की तबियत बिगड़ी.
अधिकारियों ने बताया कि एक कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के नजरुल मंच में एक कंसर्ट का आयोजन किया था, वहां करीब 1 घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वो अस्वस्थ महसूस कर रहे थे.
इसके बाद केके को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ’त घोषित कर दिया. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनके शरीर पर चो’ट के निशान मिले हैं. अब इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं.
अब केके के अचानक गुजर जाने से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े बड़े दिग्गज दंग रह गए हैं. मुसेवाला की मौ’त के बाद एक और मशहूर सिंगर का जाना लोगों को दुःख दे गया है.
सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार, सोनू निगम से लेकर जुबिन नौटियाल और रहमान हर कोई दुःख जताता नजर आ रहा है.बता दें कि, केके 53 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.
कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में एक थे. केके ने अपनी आवाज में कई गाने गाए. उन्होंने हिंदी फिल्मी गानों के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी.